आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली में बड़ा हमला करने की रच रहे थे साजिश
भोपाल। राजधानी भोपाल से आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर रात पुरानी भोपाल क्षेत्र में की गई इस गुप्त कार्रवाई के दौरान संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। इसी मॉड्यूल से जुड़े एक अन्य युवक को दिल्ली से पकड़ा गया है। दोनों पर दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों संदिग्ध आतंकियों का निशाना दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके पास से संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने हथियार चलाने, बम बनाने और आत्मघाती हमलों का प्रशिक्षण लिया था। दिल्ली पुलिस की विशेष टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, जांच इस दिशा में केंद्रित है कि दोनों कब से आतंकी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और इनके संपर्क में अन्य कौन-कौन लोग हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्धों के नेटवर्क और संभावित ठिकानों को लेकर दिल्ली और भोपाल पुलिस की संयुक्त टीमें जांच में जुटी हैं।
दिल्ली के एक मॉल और सार्वजनिक पार्क पर हमले की थी योजना
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से एक घड़ी, जिसका उपयोग वे आईईडी के लिए टाइमर बनाने के लिए कर रहे थे तथा उन स्थानों की तस्वीरें भी जब्त की गईं जहां वे आईईडी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने दिल्ली में उन स्थानों की टोह ली थी जहां वे हमले की योजना बना रहे थे, जिसमें दक्षिणी दिल्ली का एक मॉल और एक सार्वजनिक पार्क शामिल था। सबसे पहले एक व्यक्ति को 16 अक्टूबर को सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अन्य को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
मुस्लिम ब्रदरहुड के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप
आतंकियों ने मुस्लिम ब्रदरहुड के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था। सीरिया में बैठे हुए एक हैंडलर को रिपोर्ट करते थे। बताया जाता है कि अदनान खान ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर दिए गए फैसले पर जज को धमकी दे भी चुका था धमकी देने के मामले में अदनान को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
 


Leave Comments

Top