भोपाल। प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण को सरल बनाने, समान अवसर सुनिश्चित करने और न्यायोचित सुधारों की मांग को लेकर स्वर्ण समाज की ओर से एक बड़ा आंदोलन शुरू होने जा रहा है। करणी सेना के नेतृत्व में यह ईडब्ल्यूएस क्रांति 26 अक्टूबर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से शुरू होगी।
करणी सेना के प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह आंदोलन स्वर्ण समाज के अधिकारों की पुनःस्थापना की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा। राघव ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भले ही केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू किया है, लेकिन मध्य प्रदेश में इसकी कठोर शर्तें और सीमित लाभ इसे स्वर्ण समाज के लिए अप्रभावी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के पात्र परिवार इन जटिलताओं के कारण वास्तविक लाभ से वंचित हैं। करणी सेना की प्रमुख मांग है कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सीमा को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाए और इसमें मौजूद सभी जटिल शर्तों को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। इसके अलावा, करणी सेना ने 9 प्रमुख मांगें रखी हैं।