11:40 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र को शाहरुख ने किया याद
बॉलीवुड के किंग खान ने भी धरम जी को याद करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। एक पोस्ट ने लिखा- 'मेरे लिए आप सिर्फ एक महान कलाकार नहीं, एक पिता जैसे मार्गदर्शक थे।'
10:41 PM, 24-Nov-2025
अमीषा पटेल सुनकर हो गईं हैरान
अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही पोस्ट करते हुए हैरानी जताई। साथ ही धरम जी को उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए याद भी किया।

10:30 PM, 24-Nov-2025
आलिया ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धरम जी के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

09:51 PM, 24-Nov-2025
मनोज बाजपेयी ने दी अंतिम विदाई
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर मनोज बाजपेयी ने एक इवेंट में सभी से खड़े होकर मौन रहने के लिए कहा। उन्होंने भी धरम जी को याद किया।
09:47 PM, 24-Nov-2025
कमल हासन ने भी दी श्रद्धांजलि
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को साउथ की बड़ी हस्तियों ने भी याद किया। रजनीकांत के बाद कमल हासन ने भी धरम जी को पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
09:03 PM, 24-Nov-2025
देओल परिवार का दुख बाटंने पहुंचीं रेखा
देओल परिवार के इस दुख की घड़ी में अभिनेत्री रेखा भी उनके घर पर पहुंची हैं।
08:59 PM, 24-Nov-2025
प्रीति जिंटा भी धर्मेंद्र के घर पहुंचीं।
इसी बीच अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी धर्मेंद्र के घर पर पहुंची हैं। प्रीति ने इससे पहले धरम जी को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी है।
08:41 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र के घर शिल्पा शेट्टी पहुंचीं
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद शिल्पा शेट्टी भी उनके घर पर पहुंची हैं। पूरा देओल परिवार इस वक्त उनके घर पर मौजूद है।
08:20 PM, 24-Nov-2025
सुजैन खान और जायद खान पहुंचे धर्मेंद्र के घर
धर्मेंद्र के घर कई सेलेब्स अब पहुंच रहे हैं। अभिनेता जायद खान और बहन सुजैन खान भी देओल परिवार के दुख को बांटने पहुंचे हैं।
07:57 PM, 24-Nov-2025
अभिनेत्री जीनत अमान ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री जीनत अमान ने पोस्ट करते हुए धरम जी को याद किया। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- मैं बहुत दुखी हूं
07:53 PM, 24-Nov-2025
संजय खान पहुंचे धर्मेंद्र के घर
अभिनेता संजय खान भी धर्मेंद्र के घर पहुंचे हैं। देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए तमाम सितारे पहुंच रहे हैं।
07:36 PM, 24-Nov-2025
शाहरुख के बेटे आर्यन भी धर्मेंद्र के घर पहुंचे
आर्यन खान ने भी देओल परिवार की इस दुख की घड़ी में उनके घर पर जानकर व्यक्त किया। आर्यन की डेब्यू सीरीज में बॉबी देओल ने हाल ही में काम किया है।
07:32 PM, 24-Nov-2025
परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं काजोल
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में जहां कई सेलेब्स पहुंचे। वहीं अब उनके घर पर भी सितारों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है। सुनील शेट्टी के बाद अब काजोल भी उनके घर पर देओल परिवार के इस दुख में शामिल होने पहुंची हैं।
07:18 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र के घर पहुंचे सुनील शेट्टी
अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी धर्मेंद्र के घर पहुंचे हैं। उनके घर पर देओल परिवार मौजूद है। सनी और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ दोनों ही इस वक्त धर्मेंद्र के घर पर ही मौजूद हैं।
07:08 PM, 24-Nov-2025
अदिति राव हैदरी ने भी किया याद
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अभिनेत्री अदिति राव ने भी याद करते हुए पोस्ट साझा किया।
06:46 PM, 24-Nov-2025
गोविंदा ने पोस्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि
अभिनेता गोविंदा ने भी अपने उस्ताद को याद करते हुए उनके लिए पोस्ट किया है। गोविंदा ने लिखा- आपके जैसा कोई और नहीं हो सकता।
06:10 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र को अनुपम खेर ने किया याद
अभिनेता धर्मेंद्र अब पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने के लिए कई सितारे पहुंचे। अनुपम खेर ने भी पोस्ट के जरिए ही-मैन को याद किया।
06:06 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया याद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'धर्मेंद्र सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे।'
06:01 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए रोते-बिलखते फैंस
ही-मैन के निधन के बाद उनके फैंस का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके अंतिम दर्शन करने की उम्मीद लेकर आए फैंस खुद की भावनाओं को जाहिर करते दिखे।
05:35 PM, 24-Nov-2025
सनी-बॉबी पहुंचे धर्मेंद्र के घर
धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के बाद बॉबी देओल और सनी देओल पापा के घर पर पहुंच गए हैं। इस वक्त देओल परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
05:27 PM, 24-Nov-2025
फैंस का रो-रोकर बुरा हाल
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके फैंस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। धर्मेंद्र के फैंस उनके अंतिम दर्शन करने की पुलिस से गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
05:21 PM, 24-Nov-2025
पूनम ढिल्लों भी अंतिम दर्शन करने पहुंचीं
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पूनम ढिल्लों भी पहुंचीं। पूनम के अलावा कई और सितारे भी पहुंचे हैं।
05:11 PM, 24-Nov-2025
जया प्रदा ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन के बाद जया प्रदा भी भावुक नजर आईं। जया ने पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र को याद किया।
05:06 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल कपूर
धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने के लिए अभिनेता अनिल कपूर भी पहुंचे। अनिल के अलावा जैकी श्रॉफ भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।
04:56 PM, 24-Nov-2025
अंतिम दर्शन के बाद नजर आए अमिताभ
धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने के बाद अमिताभ बच्चन काफी भावुक नजर आए। बिग बी के अलावा अंतिम दर्शन करने के लिए रणदीप हुड्डा भी नजर आए।
04:46 PM, 24-Nov-2025
अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख खान पहुंचे
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में किंग खान शाहरुख खान भी पहुंचे।
04:44 PM, 24-Nov-2025
अंतिम विदाई के बाद भावुक दिखीं हेमा
धर्मेंद्र को विदाई देने के बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल अपनी कार से निकले हैं। हेमा ने हाथ जोड़ते हुए सभी का धन्यवाद किया। ईशा और हेमा काफी भावुक नजर आए।
04:31 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए तमाम सितारे श्मशान घाट पहुंच रहे हैं। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए धर्म जी को श्रद्धांजलि दी है।
04:29 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र को नम आखों से शबाना ने किया विदा
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र के साथ नजर आ चुकीं अभिनेत्री शबाना आजमी भी अपने हीरो को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचीं। इस दौरान शबाना काफी भावुक नजर आ रही हैं।
04:24 PM, 24-Nov-2025
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे गोविंदा
अभिनेता गोविंदा खुद कार चलाकर धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे। वहीं हीमैन के अंतिम संस्कार में कई दिग्गज सितारे नजर आ रहे है