Dharmendra Death: धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन; रेखा समेत कई सेलेब्स पहुंचे घर; शाहरुख बोले- पिता जैसे थे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 24 Nov 2025 11:43 PM IST

Dharmendra Deol Death News Live Updates: अभिनेता धर्मेंद्र अब पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। आज यानी सोमवार को उनका निधन हुआ है। बॉलीवुड के हीमैन के अंतिम दर्शन करने के लिए कई सेलेब्स उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Actor Dharmendra Passed Away Live Updates Celebs Reaction Amitabh Hema Sunny Bobby News in Hindi

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन - फोटो : अमर उजाला

लाइव अपडेट

11:40 PM, 24-Nov-2025

धर्मेंद्र को शाहरुख ने किया याद

बॉलीवुड के किंग खान ने भी धरम जी को याद करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। एक पोस्ट ने लिखा- 'मेरे लिए आप सिर्फ एक महान कलाकार नहीं, एक पिता जैसे मार्गदर्शक थे।'

 
10:41 PM, 24-Nov-2025

अमीषा पटेल सुनकर हो गईं हैरान

अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही पोस्ट करते हुए हैरानी जताई। साथ ही धरम जी को उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए याद भी किया। 

10:30 PM, 24-Nov-2025

आलिया ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धरम जी के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

09:51 PM, 24-Nov-2025

मनोज बाजपेयी ने दी अंतिम विदाई 

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर मनोज बाजपेयी ने एक इवेंट में सभी से खड़े होकर मौन रहने के लिए कहा। उन्होंने भी धरम जी को याद किया।
 
09:47 PM, 24-Nov-2025

कमल हासन ने भी दी श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को साउथ की बड़ी हस्तियों ने भी याद किया। रजनीकांत के बाद कमल हासन ने भी धरम जी को पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
09:03 PM, 24-Nov-2025

देओल परिवार का दुख बाटंने पहुंचीं रेखा

देओल परिवार के इस दुख की घड़ी में अभिनेत्री रेखा भी उनके घर पर पहुंची हैं। 
 
08:59 PM, 24-Nov-2025
प्रीति जिंटा भी धर्मेंद्र के घर पहुंचीं।
इसी बीच अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी धर्मेंद्र के घर पर पहुंची हैं। प्रीति ने इससे पहले धरम जी को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी है। 
 
08:41 PM, 24-Nov-2025

धर्मेंद्र के घर शिल्पा शेट्टी पहुंचीं

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद शिल्पा शेट्टी भी उनके घर पर पहुंची हैं। पूरा देओल परिवार इस वक्त उनके घर पर मौजूद है। 
 
08:20 PM, 24-Nov-2025
सुजैन खान और जायद खान पहुंचे धर्मेंद्र के घर 
धर्मेंद्र के घर कई सेलेब्स अब पहुंच रहे हैं। अभिनेता जायद खान और बहन सुजैन खान भी देओल परिवार के दुख को बांटने पहुंचे हैं। 
 
07:57 PM, 24-Nov-2025

अभिनेत्री जीनत अमान ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री जीनत अमान ने पोस्ट करते हुए धरम जी को याद किया। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- मैं बहुत दुखी हूं
 

Leave Comments

Top