पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की ह
#WATCH | Mumbai: On WB CM Mamata Banerjee's statement on Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar’s demise, Deputy CM Eknath Shinde says, "When such incidents happen, it is not appropriate to do politics in such a situation. This is unfortunate... To do politics and suggest that there is… pic.twitter.com/m1F5rJmWQx
शिंदे ने आगे कहा कि पूरा महाराष्ट्र शोक में डूबा हुआ है और अंतिम दर्शन के दौरान हजारों-लाखों लोग ‘अजित दादा, अजित दादा’ के नारे लगाते नजर आए। ऐसे समय में आरोप लगाना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे महाराष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए और भी कई मौके होते हैं, लेकिन शोक की घड़ी में इस तरह के बयान बिल्कुल गलत हैं।
ममता बनर्जी के इस बयान से मचा सियासी संग्राम
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह अजित पवार की मृत्यु की खबर सुनकर वो स्तब्ध रह गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि इस देश में राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए भी कोई सुरक्षा नहीं है। आज सत्तारूढ़ वर्ग का हिस्सा रहे लोग भी सुरक्षित नहीं दिखते। आगे उन्होंने कहा कि मामले की जांच तो होनी चाहिए क्योंकि ऐसा हादसा हुआ है। सभी नेता विमान से जाते हैं, कॉरपोरेट के लोग भी जाते हैं। यह छोटा विमान था, ऐसा क्यों हुआ, इसकी जांच तो होनी चाहिए।
मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए- शरद पवार
शरद पवार ने भतीजे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर बयान देते हुए कहा कि यह पूरी तरह एक दुर्घटना है। इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह परिवार और राज्य के लिए गहरा आघात है। पूरे परिवार और राज्य के लिए यह अपूरणीय क्षति है। यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। उन्होंने सभी से अपील की कि इस हादसे को राजनीतिक रंग न दिया जाए। इस समय परिवार और प्रियजनों का समर्थन करना सबसे जरूरी है।