Russia-Ukraine War: हंगरी में नहीं मिलेंगी ट्रंप-पुतिन? US-रूस के विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद टली बैठक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Tue, 21 Oct 2025 11:00 PM IST

पुतिन-ट्रंप की बैठक पिछले हफ्ते घोषित हुई थी, हालांकि इसकी तारीख तय नहीं की गई थी।

रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले संभावित बातचीत को टाल दिया गया है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हंगरी के बुडापेस्ट में प्रस्तावित थी।गौरतलब है कि पुतिन-ट्रंप की बैठक पिछले हफ्ते घोषित हुई थी, हालांकि इसकी तारीख तय नहीं की गई थी। अधिकारी ने बताया कि बैठक को टालने का निर्णय अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच हुई फोन बातचीत के बाद लिया गया।

इस सूत्र ने अमेरिकी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें इस मामले में सार्वजनिक रूप से बोलने की अनुमति नहीं थी। यह घटनाक्रम ट्रंप की यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने की कोशिशों में आई एक और अनिश्चितता को दर्शाता है, जो पिछले चार वर्षों से जारी है।

Leave Comments

Top