रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले संभावित बातचीत को टाल दिया गया है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हंगरी के बुडापेस्ट में प्रस्तावित थी।गौरतलब है कि पुतिन-ट्रंप की बैठक पिछले हफ्ते घोषित हुई थी, हालांकि इसकी तारीख तय नहीं की गई थी। अधिकारी ने बताया कि बैठक को टालने का निर्णय अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच हुई फोन बातचीत के बाद लिया गया।