T20 WC: ICC ने बांग्लादेश को दिखाया आईना! भारी ड्रामे के बाद टी20 विश्व कप से किया बाहर; स्कॉटलैंड की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई / नई दिल्ली। Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 24 Jan 2026 04:26 PM IST

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप सी में शामिल कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को इसका एलान किया।

ICC Meeting Scotland Included for T20 World Cup 2026 Jay Shah to take strict action against Bangladesh

विस्तार

आईसीसी ने बांग्लादेश को आइना दिखाते हुए टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को बाहर करने का फैसला सुनाया। चार जनवरी से चले आ रहे हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। इससे बोर्ड के साथ-साथ वहां के खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है कि उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर किया जा चुका है और स्कॉटलैंड से रिप्लेस किया गया है। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में भारत का दौरा करने से मना किया था और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। यह पूरा मामला मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने के बाद उठा था।

ICC Meeting Scotland Included for T20 World Cup 2026 Jay Shah to take strict action against Bangladesh

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड - फोटो : ANI/BCB
आईसीसी ने बयान में क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ आईसीसी अधिकारियों में अध्यक्ष जय शाह सहित कई अधिकारी शुक्रवार को दुबई में थे और देर शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें वैश्विक संस्था का निर्णय बताया गया। आईसीसी के बयान में कहा गया, 'यह फैसला भारत में अपने निर्धारित मैचों की मेजबानी को लेकर बीसीबी द्वारा जताई गई चिंताओं के बाद एक विस्तृत प्रक्रिया के तहत लिया गया।' आईसीसी ने बताया कि तीन हफ्तों से अधिक समय तक उसने बीसीबी के साथ पारदर्शी और रचनात्मक तरीके से कई दौर की बातचीत की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने बैठकों के जरिये चर्चा हुई।

इस प्रक्रिया के तहत आईसीसी ने:
  • बीसीबी की ओर से उठाई गई चिंताओं की समीक्षा की
  • आंतरिक और बाहरी विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा आकलन करवाए
  • केंद्र और राज्य स्तर की व्यवस्थाओं समेत विस्तृत सुरक्षा और संचालन योजनाएं साझा कीं
  • टूर्नामेंट के लिए अतिरिक्त और बढ़ाई जा सकने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा दिलाया
आईसीसी के अनुसार, ये सभी आश्वासन कई मौकों पर दोहराए गए, जिनमें आईसीसी बिजनेस कॉरपोरेशन (IBC) बोर्ड से जुड़ी चर्चाएं भी शामिल थीं। आईसीसी के सुरक्षा आकलन में यह निष्कर्ष निकला कि भारत में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम, अधिकारियों या समर्थकों के लिए कोई विश्वसनीय या सत्यापित सुरक्षा खतरा नहीं है। इन निष्कर्षों और व्यापक प्रभावों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद आईसीसी ने तय किया कि प्रकाशित कार्यक्रम में बदलाव करना उचित नहीं होगा।
भारत में स्कॉटलैंड को खेलने हैं चार मैच
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने थे। लेकिन अब उसकी जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी का हिस्सा बन गया है और कार्यक्रम के अनुसार तय मुकाबले खेलेगा। यह पहला मौका नहीं है जब किसी अन्य टीम को मौका मिला है। साल 2009 में जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में हुए टी20 विश्व कप से हटने का निर्णय लिया था, तब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था। अब बांग्लादेश ने अपनी जिद पर कायम रहते हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में खेलने से इनकार किया है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल कर दिया गया है।
ये मैच खेल सकता है स्कॉटलैंड
  • 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • 9 फरवरी को इटली के खिलाफ
  • 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ (ये सभी मैच कोलकाता में)
  • इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ मैच खेला जाएगा
टूर्नामेंट में कौन किस ग्रुप में?
  • ग्रुप A: भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका
  • ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे
  • ग्रुप C: स्कॉटलैंड (बांग्लादेश की जगह), इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज
  • ग्रुप D: अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएई

ICC Meeting Scotland Included for T20 World Cup 2026 Jay Shah to take strict action against Bangladesh

आसिफ नजरुल - फोटो : BCB
बीसीबी की जिद ने छीना मौका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी हठ पर कायम रहते हुए 22 जनवरी (गुरुवार) को दोहराया था कि वह भारत में टी20 विश्व कप के मैच नहीं खेलेगा। ढाका में गुरुवार को बीसीबी और खिलाड़ियों की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ बैठक हुई। इसक बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ कहा कि उनकी टीम भारत में अपने मुकाबले खेलने नहीं जाएगी।
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार के साथ बैठक के बाद बीसीबी का निर्णय
आसिफ नजरुल के साथ बैठक में बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल, सीईओ निजामुद्दीन के साथ-साथ बांग्लादेश टीम के कुछ खिलाड़ी शामिल थे। बैठक के बाद बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल ने कहा, हम लगातार आईसीसी से संपर्क जारी रखेंगे। बांग्लादेश विश्व कप में खेलना चाहता है, लेकिन वे अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा। हम लगातार लड़ाई जारी रखेंगे। आईसीसी बोर्ड की बैठक में कई आश्चर्यजनक फैसले हुए। मुस्तफिजुर का मामला एकमात्र मामला नहीं है। इसे लेकर एकमात्र फैसला भारत ले रहा है।
अमिनुल ने कहा, आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी लोकप्रियता घट रही है। उन्होंने दो करोड़ लोगों को कैद कर रखा है। क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होने जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की विफलता है। उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन वैश्विक संस्था ऐसा नहीं करती हैं। आईसीसी श्रीलंका को सह-मेजबान कह रहा है। वे सह-मेजबान नहीं हैं। यह एक हाइब्रिड मॉडल है।

ICC Meeting Scotland Included for T20 World Cup 2026 Jay Shah to take strict action against Bangladesh

जय शाह-बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI-PTI
आईसीसी ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
इससे पहले 21 जनवरी (बुधवार) को हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया था। उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या बाहर होने का निर्देश मिला है। इस पर बांग्लादेश को 24 घंटे में फैसला लेने के लिए कहा गया था। जिसके बाद अगले दिन बीसीबी ने भारत में नहीं खेलने का फैसला किया। 

ICC Meeting Scotland Included for T20 World Cup 2026 Jay Shah to take strict action against Bangladesh

बीसीसीआई सचिव सैकिया और मुस्तफिजुर रहमान - फोटो : ANI/PTI
कहां से हुई विवाद की शुरुआत?
  • इस विवाद की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई। 
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की।
  • उन्होंने आईसीसी के सामने यह भी विकल्प रखा कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप बी के मैच श्रीलंका में होने हैं। 
  • आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश में बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। 
  • फिर 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।
  • आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।
  • 22 जनवरी को बांग्लादेश ने फिर पुराना राग अलापा और भारत में विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया।
  • 24 जनवरी को आईसीसी ने बीसीबी को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी का हिस्सा बना दिया।

Leave Comments

Top