भारतीय अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत ने बारिश से बाधित इस मैच में आसानी से जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड को हर विभाग में परास्त किया।
विस्तार
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित मुकाबले में 36.2 ओवर में 135 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच 37-37 ओवर का कराने का फैसला किया गया। भारत को 130 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 13.3 ओवर में 130 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत ने इस तरह ग्रुप चरण में अपने तीनों मैच जीते और शान से सुपर सिक्स चरण में जगह बनाई।