संघ के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस विधायक, पार्टी के भीतर उठे सवाल

भोपाल। प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल तेज हो गई जब हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह रहटगांव तहसील मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम में शामिल होते नजर आए। विधायक की इस मौजूदगी ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में चर्चा को जन्म दिया, बल्कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भी असहजता पैदा कर दी है।
कांग्रेस विधायक के आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने पर अब खुद पार्टी की ओर से ही आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। हरदा कांग्रेस जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने इसे गंभीर मामला बताते हुए पार्टी हाईकमान को शिकायत भेजी है। उनका कहना है कि कांग्रेस की विचारधारा शुरू से ही आरएसएस के विरोध में रही है, ऐसे में पार्टी के एक विधायक का संघ के कार्यक्रम में शामिल होना पार्टी नीति और अनुशासन के खिलाफ है। कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि इस तरह के कदम से पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति बन रही है और संगठन की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और यदि विधायक ने पार्टी लाइन के विरुद्ध कदम उठाया है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाए। आदित्य गार्गव ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई से भी शिकायत करेंगे। यह मामला अब हरदा जिले की राजनीति में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है और सभी की निगाहें कांग्रेस हाईकमान के रुख पर टिकी हैं।

Leave Comments

Top