सिंगूर की सियासत गरमाई: पीएम मोदी के घुसपैठ वाले बयान पर टीएमसी का पलटवार, कहा- झूठ फैला रहे प्रधानमंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 18 Jan 2026 08:46 PM IST

सिंगूर रैली के बाद टीएमसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि घुसपैठ को लेकर किए गए दावों का कोई ठोस आधार नहीं है। टीएमसी ने वोटर लिस्ट जांच और एनसीआरबी आंकड़ों का हवाला भी दिया। आइए जानते हैं टीएमसी ने पीएम मोदी के आरोपों पर क्या तर्क दिए।

Politics heats up in Singur TMC retaliates against PM Modi remarks on infiltration peddling lies
 
ममता बनर्जी और पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार 

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद राज्य की राजनीति में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि घुसपैठ को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, उनका ज़मीनी हकीकत से कोई मेल नहीं है। टीएमसी का कहना है कि केंद्र सरकार चुनावी माहौल में डर और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है।

घुसपैठ के आरोपों पर टीएमसी का जवाब क्या है?
टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 साल से घुसपैठ, बांग्लादेशी और रोहिंग्या का मुद्दा दोहराते आ रहे हैं, लेकिन अब तक इसके ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सीमा सुरक्षा केंद्र के अधीन है, तो फिर राज्य सरकार को ही कटघरे में क्यों खड़ा किया जा रहा है।

वोटर लिस्ट जांच का हवाला क्यों दे रही टीएमसी?
  • टीएमसी ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का हवाला दिया।
  • इस जांच के दौरान करीब  58 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।
  • टीएमसी का कहना है कि एक भी मामला घुसपैठ से नहीं जुड़ा पाया गया।
  • टीएमसी का दावा है कि जांच में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक नहीं मिले।
  • पार्टी के अनुसार कोई भी रोहिंग्या मतदाता सूची में सामने नहीं आया।

कानून-व्यवस्था और महिला अपराध पर भी पलटवार
प्रधानमंत्री द्वारा बंगाल में कानून-व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर उठाए गए सवालों पर भी टीएमसी ने जवाब दिया। पार्टी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में हालात बंगाल से कहीं ज्यादा गंभीर हैं। टीएमसी का आरोप है कि चुनिंदा आंकड़ों के जरिए बंगाल की छवि खराब की जा रही है।
पीएम मोदी के अन्य मुद्दों पर भी सवाल
टीएमसी ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि मणिपुर में हिंसा के दौरान उनकी भूमिका क्या थी। साथ ही कश्मीर और दिल्ली में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे केवल बंगाल तक सीमित नहीं हैं। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए राज्य सरकार पर आरोप मढ़ रही है।

पीएम मोदी ने रैली में क्या कहा था?
सिंगूर की रैली में प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि टीएमसी सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है और राज्य में महाजंगलराज खत्म करना जरूरी है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए।

 

Leave Comments

Top