09:32 PM, 18-Jan-2026
न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कीवियों ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 337 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 46 ओवर में 10 विकेट पर 296 रन बना सकी। उनके लिए विराट कोहली ने 124 और हर्षित राणा ने 52 रन बनाए।
09:24 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली 124 रन बनाकर आउट
विराट कोहली 124 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्लार्क ने अपना शिकार बनाया। अब अर्शदीप और कुलदीप क्रीज पर मौजूद हैं।
09:15 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: हर्षित और सिराज आउट
हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज आउट हो गए। अब विराट कोहली का साथ देने कुलदीप यादव आए हैं।
08:58 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का वनडे में 54वां शतक
तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 92 गेंदों में अपने वनडे करियर का 54वां शतक पूरा किया। अब भारत को जीत के लिए 108 रन की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर हर्षित राणा भी मौजूद हैं।
08:41 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत के 200 रन पूरे
भारत ने 37वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली और हर्षित राणा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:20 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: तीसरे वनडे में भी फेल हुए जडेजा
तीसरे वनडे में भी जडेजा आउट ऑफ फॉर्म रहे। उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए और लेनॉक्स का शिकार बन गए। अब विराट का साथ देने हर्षित राणा आए हैं।
08:01 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत को पांचवां झटका
भारत को पांचवां झटका क्रिस्टियन क्लार्क ने दिया। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को अपना शिकार बनाया। वह 57 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने विराट कोहली के साथ 88 रन की साझेदारी निभाई। अब विराट का साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं।
07:58 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: नीतीश रेड्डी का पचासा
नीतीश रेड्डी ने 54 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली के साथ 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। 27 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 157 रन है।
07:41 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने 51 गेंदों में अपने वनडे करियर का 78वां अर्धशतक पूरा किया। वह नीतीश रेड्डी के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। भारत ने चार विकेट पर 120 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
07:29 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत के 100 रन पूरे
19.1 ओवर में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली 42 और नीतीश कुमार रेड्डी 20 क्रीज पर मौजूद हैं।
07:04 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: केएल राहुल आउट
केएल राहुल भी आउट हो गए और यह भारत को लगा चौथा झटका है। अब विराट का साथ देने नीतीश कुमार रेड्डी आए हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 71 रन है।
06:58 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर आउट हुए
श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्लार्क ने अपना शिकार बनाया। वह विराट कोहली का साथ देने केएल राहुल आए हैं।
06:39 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: कप्तान गिल आउट हुए
भारत को दूसरा झटका काइल जैमिसन ने दिया। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड किया। वह 18 गेंदों में 23 रन बना सके। अब विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 45 रन है।
06:28 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: पहला विकेट गिरा
भारत को पहला झटका जैक फोल्क्स ने दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। अब शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए हैं।
06:04 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत की पारी शुरू
रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए तैयार हैं। दोनों क्रीज पर आ चुके हैं।
05:36 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा
डेरिल मिचेल के लगातार दूसरे शतक और ग्लेन फिलिप्स के तूफानी शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में मेहमान टीम को बड़े झटके दिए थे।
मिचेल (137 रन) और फिलिप्स (106 रन) ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसने न्यूजीलैंड की पारी की दिशा ही बदल दी। मिचेल ने एक छोर संभालते हुए पारी को संभाला, जबकि फिलिप्स ने आक्रामक बल्लेबाजी से रन गति को तेज रखा। एक समय भारत मैच पर पूरी तरह हावी नजर आ रहा था, जब न्यूजीलैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो चुका था, लेकिन मिचेल और फिलिप्स की जोड़ी ने मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया गया था, उन्होंने पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स (0) को आउट कर प्रभावशाली शुरुआत दिलाई। ऑफ स्टंप के करीब से डाली गई शानदार आउटस्विंगर पर निकोल्स दुविधा में पड़ गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे लेग स्टंप से जा टकराई। अर्शदीप ने 10 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट झटके।
अर्शदीप के साथ हर्षित राणा (3/84) ने भी तेज और सटीक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा। मेहमान टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 47 रन बनाए और दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। हर्षित ने डेवोन कॉनवे (5) को लगातार तीसरी बार अपना शिकार बनाया। बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद पर कॉनवे का बाहरी किनारा स्लिप में सुरक्षित लपका गया। विल यंग (30) ने हर्षित पर डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाकर दबाव तोड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज ने जल्द ही बदला चुकता कर लिया। हर्षित ने यंग और मिचेल के बीच हुई 53 रन की साझेदारी को तोड़ा, जब यंग का कड़ा कट शॉट बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के हाथों में चला गया।
इसके बाद मिचेल ने कुलदीप यादव पर बड़ा छक्का जड़कर न्यूजीलैंड की वापसी का संकेत दिया। हालांकि कुलदीप ने बाद में अपनी लाइन और लेंथ में सुधार करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया। कुलदीप की लेग साइड पर भटकी गेंद पर चौका लगाकर मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 34वें ओवर के बाद गेंद नरम होने लगी, जिससे शॉट खेलना थोड़ा मुश्किल हो गया, लेकिन होल्कर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री ने बल्लेबाजों को जोखिम उठाने के लिए प्रेरित किया।
मिचेल ने नीतीश कुमार रेड्डी पर सपाट छक्का लगाया, जबकि फिलिप्स ने भी मध्यम गति के इस गेंदबाज पर आक्रमण किया। इस दौरान फिलिप्स एक जीवनदान भी पाने में सफल रहे, जब हर्षित राणा हवा में उछले कैच तक नहीं पहुंच सके। फिलिप्स ने बाद में मोहम्मद सिराज (1/43) को पुल शॉट पर चौके के लिए भेजा और अर्शदीप को सीधे मैदान के बीचोंबीच छक्के के लिए उड़ा दिया।
मिचेल ने जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया, जो इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक था। 40वें ओवर में फिलिप्स ने जडेजा पर छक्का जड़ा और उसी ओवर में मिचेल ने चौका लगाते हुए न्यूज़ीलैंड का स्कोर 237/3 तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवरों में भारत ने शानदार वापसी की। सिराज ने मिचेल को 137 रन पर आउट किया, जबकि अर्शदीप ने फिलिप्स (106) और जैक फॉल्क्स को पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने मिचेल हे को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई, जिससे न्यूजीलैंड ने कुछ ही ओवरों में चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 28 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 330 रन के पार पहुंचाया और न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए।
05:16 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: छठा विकेट गिरा
कुलदीप ने न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। उन्होंने मिचेल हे को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल और जैक फोल्क्स मौजूद हैं।
05:03 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मिचेल और फिलिप्स आउट हुए
ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल आउट हो गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 188 गेंदों में 219 रनों की साझेदारी हुई। फिलिप्स 106 और मिचेल 137 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल और मिचेल हे मौजूद हैं।
04:50 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मिचेल के बाद फिलिप्स का भी शतक
डेरिल मिचेल के बाद ग्लेन फिलिप्स का भी शतक पूरा हो गया। उन्होंने 83 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
04:22 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: लगातार दूसरे मैच में मिचेल का शतक
लगातार दूसरे मैच में डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा है। उन्होंने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह ग्लेन फिलिप्स के साथ 130 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन हो गया है।
04:11 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: ग्लेन फिलिप्स का अर्धशतक
ग्लेन फिलिप्स ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 180 के पार पहुंच गया है।
03:53 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार
न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने 29 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 152 रन बनाए हैं। ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच शानदार साझेदारी जारी है और दोनों चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़ चुके हैं।
03:31 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मिचेल-फिलिप्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच चौथे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी हो गई है। न्यूजीलैंड का स्कोर 110 रन के पार है।
03:14 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मिचेल का पचासा
डेरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच साझेदारी पनप रही है।
02:52 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मिचेल-फिलिप्स ने संभाला मोर्चा
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला है। न्यूजीलैंड का स्कोर 70 रन के पार पहुंच गया है।
02:31 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: यंग आउट
हर्षित राणा ने विल यंग को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। यंग और डेरिल मिचेल के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन हर्षित ने इसे तोड़ा। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। यंग 41 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।
02:20 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: यंग-मिचेल ने संभाला
शुरुआती झटकों के बाद यंग और मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला है। 10 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 47 रन है।
01:56 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गेंदबाजों ने बनाया दबाव
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देकर दबाव बनाया है। न्यूजीलैंड के लिए फिलहाल डेरिल मिचेल के साथ विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं।
01:38 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत को दूसरी सफलता
हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। हर्षित ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर कॉनवे को आउट किया जो चार गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए।
01:34 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका
अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकोलस को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है। निकोलस खाता खोले बिना आउट हुए।
01:31 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे के साथ हेनरी निकोलस पारी का आगाज करने उतरे हैं।
01:04 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स।
01:01 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को एकादश में जगह मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
12:42 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: नीतीश या बदोनी किसे मिलेगा मौका?
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भारतीय टीम प्रबंधन नीतीश कुमार रेड्डी और आयुष बदोनी में से किस को अंतिम एकादश में रखता है। ऑलराउंडर रेड्डी तेज गेंदबाजी करते हैं लेकिन गेंदबाजी में उनका इस्तेमाल कम ही किया जाता है। नीतीश दूसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर की जगह खेले थे, लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। बदोनी मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और यहां की परिस्थितियां उनके लिए अनुकूल हो सकती हैं। अगर बदोनी को मौका मिलता है तो वह डेब्यू करेंगे। हालांकि, टीम प्रबंधन नीतीश को एक और मौका दे सकता है।
12:25 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
इंदौर के होलकर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और गेंदबाजों को विकेट से बहुत कम मदद मिलने के कारण गलती की गुंजाइश और भी कम हो जाती है। स्पिन गेंदबाजी का सामना करने की भारत की क्षमता पर भी सवाल उठ रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी में गहराई और मजबूती होने के बावजूद उसके बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने असहज दिख रहे हैं। बल्लेबाज महत्वपूर्ण मौकों पर स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे हैं। अब बड़े स्कोर वाले मैदान पर बीच के ओवर निर्णायक साबित हो सकते हैं।
12:16 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्यों अहम है तीसरा वनडे?
मार्च 2019 के बाद से भारत ने अपने घरेलू मैदान पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 3-2 से जीती थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड दांव पर लगा है। न्यूजीलैंड के लिए भी यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। उसकी टीम ने 1989 से द्विपक्षीय वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा किया है, लेकिन यहां कभी भी सीरीज नहीं जीती है। इस इंतजार को खत्म करने का यह उसके पास संभवत: सबसे अच्छा अवसर है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर नहीं चाहेंगे कि उनके नेतृत्व में घरेलू मैदान पर टीम को एक और सीरीज में हार का सामना करना पड़े। विशेषकर तब जब उन्होंने कई अनचाहे रिकॉर्ड बनाए हैं। गंभीर के कोच रहते हुए भारत ने घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच हारे हैं और पहली बार श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवाई थी।
12:15 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: इंदौर में भारत का शानदार रिकॉर्ड
भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच को सात विकेट से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुकाबला होगा। भारत को इस स्टेडियम पर वनडे में कभी हार नहीं मिली है।
12:12 PM, 18-Jan-2026
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 41 रन से जीता तीसरा मैच, भारत 2-1 से हारा वनडे सीरीज; कोहली की मेहनत पर फिरा पानी
Live Cricket Score, India vs New Zealand (IND vs NZ) 3rd ODI: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम तीसरा वनडे जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी।