IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 41 रन से जीता तीसरा मैच, भारत 2-1 से हारा वनडे सीरीज; कोहली की मेहनत पर फिरा पानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 18 Jan 2026 09:47 PM IST

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली।

IND vs NZ ODI Live Score: India vs New Zealand Today 3rd ODI Match Scorecard Result Updates in Hindi

विराट कोहली-नीतीश रेड्डी - फोटो : PTi

लाइव अपडेट

09:32 PM, 18-Jan-2026

न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कीवियों ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 337 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 46 ओवर में 10 विकेट पर 296 रन बना सकी। उनके लिए विराट कोहली ने 124 और हर्षित राणा ने 52 रन बनाए। 
09:24 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली 124 रन बनाकर आउट

विराट कोहली 124 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्लार्क ने अपना शिकार बनाया। अब अर्शदीप और कुलदीप क्रीज पर मौजूद हैं।
09:15 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: हर्षित और सिराज आउट

हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज आउट हो गए। अब विराट कोहली का साथ देने कुलदीप यादव आए हैं।
08:58 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का वनडे में 54वां शतक

तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 92 गेंदों में अपने वनडे करियर का 54वां शतक पूरा किया। अब भारत को जीत के लिए 108 रन की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर हर्षित राणा भी मौजूद हैं। 
08:41 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: भारत के 200 रन पूरे

भारत ने 37वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली और हर्षित राणा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:20 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: तीसरे वनडे में भी फेल हुए जडेजा

तीसरे वनडे में भी जडेजा आउट ऑफ फॉर्म रहे। उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए और लेनॉक्स का शिकार बन गए। अब विराट का साथ देने हर्षित राणा आए हैं।
विज्ञापन
08:01 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: भारत को पांचवां झटका

भारत को पांचवां झटका क्रिस्टियन क्लार्क ने दिया। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को अपना शिकार बनाया। वह 57 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने विराट कोहली के साथ 88 रन की साझेदारी निभाई। अब विराट का साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं।
07:58 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: नीतीश रेड्डी का पचासा

नीतीश रेड्डी ने 54 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली के साथ 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। 27 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 157 रन है।
07:41 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने 51 गेंदों में अपने वनडे करियर का 78वां अर्धशतक पूरा किया। वह नीतीश रेड्डी के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। भारत ने चार विकेट पर 120 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
07:29 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: भारत के 100 रन पूरे

19.1 ओवर में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली 42 और नीतीश कुमार रेड्डी 20 क्रीज पर मौजूद हैं।

Leave Comments

Top