राम मंदिर से पकड़ा गया अबू अहमद शेख। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रामनगरी अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर से एक कश्मीरी को हिरासत में लिया गया है। उसे राम मंदिर के निकास द्वार पर परकोटा के पास नमाज पढ़ने के प्रयास में पकड़ा गया है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। उसकी कुंडली खंगालने के लिए कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।
शनिवार की दोपहर 55 साल के श्रीनगर के सोपिया निवासी अबू अहमद शेख (55) ने राम मंदिर के गेट डी-वन से राम मंदिर में प्रवेश किया। उसने रामलला के दर्शन किए और दर्शन करने के बाद निकास द्वार से बाहर निकलते समय दक्षिणी परकोटे के पास रुक गया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। वह फर्श पर बैठ गया और नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा तो श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिय
इसी बीच सुरक्षाकर्मी भी सक्रिय हो गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पकड़े गए कश्मीरी व्यक्ति की पिटाई करने की कोशिश करने लगे। हंगामे की सूचना पर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इस्लामिक नारे भी मंदिर परिसर में लगाए। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में ऐसी कोई गतिविधि सामने नहीं आई है। एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी व सिविल पुलिस की खुफिया एजेंसियां अबू अहमद शेख से पूछताछ कर रही हैं। उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।
पुलिस ने कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उधर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में मंदिर परिसर को खंगाला गया, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है।