पाकिस्तान की नापाक हरकत: राजोरी में सरहद से सटे क्षेत्रों में फिर दिखे ड्रोन, सेना ने बरसाईं गोलियां

संवाद न्यूज एजेंसी, राजोरी Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 13 Jan 2026 10:26 PM IST

राजोरी जिले के नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में मंगलवार शाम को फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। सेना ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की, जिसके बाद ड्रोन गायब हो गए। यह रविवार को राजोरी, पुंछ और सांबा में ड्रोन देखे जाने के बाद दूसरी घटना है।

Pakistani drones again spotted in border areas of Rajouri
बीते रविवार को एलओसी के पास देखीं गईं थीं उड़ने वाली वस्तुएं - फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

 

राजोरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में मंगलवार शाम को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। सेना ने ड्रोन पर गोलीबारी की तो वे गायब हो गए। माना जा रहा है कि गोली से, ड्रोन या तो कहीं गिरे हैं या फिर पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए। रविवार शाम को राजोरी, पुंछ और सांबा जिले में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ हुई थी।

जानकारी के अनुसार, शाम सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच पहले राजोरी के केरी सेक्टर के डूंग गाला और उसके बाद ठंडीकस्सी में ड्रोन देखे गए। केरी के डूंगा गाला में दो से तीन ड्रोन दिखते ही सेना ने उनपर गोलियां दागीं। इसके बाद ड्रोन गायब हो गए।

इसके बाद ठंडीकस्सी में भी ड्रोन देखे गए जो थोड़ी देर बाद गायब हो गए। फिलहाल सेना ने दोनों क्षेत्रों में घेराबंदी कर दी है। सुबह तलाशी अभियान चलाया जाएगा। सेना ने लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और यदि कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है तो तत्काल सेना को सूचित करें।

पुंछ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग पर प्रतिबंध
पुंछ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियों पर मंगलवार को तत्काल रोक लगा दी गई है। ये आदेश अगले दो महीने तक लागू रहेंगे। डीसी कार्यालय पुंछ से जारी आदेश में का गया है कि सुरक्षा व खूफिया एजेंसियों की तरफ से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिले की सीमा में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर किसी की व्यक्तिगत व दलों की आवाजाही जनसुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।


Leave Comments

Top