राजोरी जिले के नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में मंगलवार शाम को फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। सेना ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की, जिसके बाद ड्रोन गायब हो गए। यह रविवार को राजोरी, पुंछ और सांबा में ड्रोन देखे जाने के बाद दूसरी घटना है।
बीते रविवार को एलओसी के पास देखीं गईं थीं उड़ने वाली वस्तुएं - फोटो : वीडियो ग्रैब
राजोरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में मंगलवार शाम को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। सेना ने ड्रोन पर गोलीबारी की तो वे गायब हो गए। माना जा रहा है कि गोली से, ड्रोन या तो कहीं गिरे हैं या फिर पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए। रविवार शाम को राजोरी, पुंछ और सांबा जिले में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ हुई थी।