सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गोलीबारी तीन अलग-अलग जगहों पर हुई और एक ही हमलावर ने इन हमलों को अंजाम दिया। क्ले काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि 'दुर्भाग्य से आज की रात हमारे समुदाय को इस त्रासदी से जूझना पड़ा।'
संदिग्ध हमलावर पुलिस हिरासत में
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना वेस्ट पॉइंट इलाके में हुई, जो अलबामा बॉर्डर पर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में छह लोगों की मौत हुई है और इनमें से कुछ संदिग्ध हमलावर के परिचित हैं। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। हमले के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।