क्या ईरान एक बार फिर कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाएगा? यह सवाल इसलिए भी खड़ा हो रहा क्योंकि अमेरिका ने कतर समेत पश्चिम एशिया के कुछ प्रमुख बेसों से अपने सैनिकों को निकालने का फैसला किया है। साथ ही सैन्य अड्डे पर अलर्ट बढ़ाया है। ट्रंप प्रशासन की तरफ से यह कदम ईरान की चेतावनी के बाद उठाया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ट्रुथ सोशल@realDonaldTrump
ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन और भयावह होता जा रहा है। एक तरफ अमेरिका की तरफ से प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन और फिर ईरान पर सैन्य कार्रवाई की धमकी। तो दूसरी तरफ ईरान की ओर से कतर, सऊदी और यूएई जैसे देशों में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमले की चेतावनी ने वैश्विक चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने कतर के अल उदैद एयर बेस समेत पश्चिम एशिया के कुछ प्रमुख बेसों से अपने सैनिकों को निकालने का फैसला किया है। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते तनाव और ईरान से खतरे के चलते उठाया गया है।
वहीं इस कदम के बाद कतर ने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर उठाया गया है और वह अपने नागरिकों और महत्वपूर्ण ढांचों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। हालांकि अधिकारी ने सुरक्षा कारणों से यह नहीं बताया कि यह निकासी अनिवार्य है या स्वैच्छिक। यह भी साफ नहीं किया गया कि इसमें सैनिक शामिल हैं या नागरिक कर्मचारी और कितने लोगों को वहां से जाने के लिए कहा गया है।
पहले भी कतर को निशाना बना चुका है ईरान
बता दें कि अमेरिका की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ईरान ने उसके क्षेत्रिए देशों में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमले की चेतावनी दी। दूसरी ओर अमेरिका के चौकन्ने होने का बड़ा कारण यह भी है कि ईरान ने इससे पहले भी कतर में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया था। बीते महीने जून में अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने इस बेस पर मिसाइल से हमला किया था। अमेरिका की कार्रवाई की धमकी पर ईरान की सख्ती
इस पूरे मामले को ऐसे समझा जा सकता है कि, ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का खुला समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर ट्रंप ने कई बार यह भी कहा है कि ईरान अगर प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करता है तो अमेरिका अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगा। इस बात को आधार बनाकर ट्रंप ने कई बार धमकी भी दी है, जिसके बाद ईरान ने भी सख्ती दिखाते हुए चेतावनी दी कि अगर अमेरिका हमले करता है तो वो कतर, सऊदी यूएई में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला करेगा।
ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार अली शमखानी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका को यह याद रखना चाहिए कि ईरान अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि किसी भी हमले का ईरान पूरी ताकत से जवाब देगा।
अब तक 2,571 लोगों की मौत
गौरतलब है कि दो हफ्तों से ज्यादा समय से ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 2,571 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बीते कई दशकों में ईरान के किसी भी आंदोलन से कहीं अधिक है और 1979 की इस्लामी क्रांति के समय की स्थिति की याद दिलाता है।