दूषित पानी से 20 मौतें, कांग्रेस निकालेगी 11 को न्याय यात्रा

भोपाल। इंदौर में ज़हरीला और दूषित पानी पीने से अब तक 20 निर्दोष नागरिकों की मौत और एक हजार से अधिक लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने के मामले ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस मुद्दे को लेकर 11 जनवरी  को इंदौर में कांग्रेस  प्रदेश स्तरीय न्याय यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पीड़ितों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए  कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द साझा किया। पीड़ितों की स्थिति यह सवाल खड़ा करती है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश किस दिशा में जा रहा है, जहां नागरिकों को पीने के लिए दूषित पानी मिल रहा है और इसके कारण 20 से अधिक लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद अब तक केवल चार पीड़ित परिवारों को ही 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं, फिर भी न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हुई है और न ही सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब सामने आया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भागीरथपुरा सहित कई क्षेत्रों में दूषित पानी से हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े दबाए जा रहे हैं।
कांग्रेस की मांग है कि इंदौर के महापौर पर एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त किया जाए, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा लिया जाए और मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। इसी मुद्दे को लेकर 11 जनवरी  को इंदौर में प्रदेश स्तरीय न्याय यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पीड़ितों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

Leave Comments

Top