निवेश के नाम पर प्रदेश से छल, प्रधानमंत्री को जीतू पटवारी ने लिखा पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में निवेश को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश सरकार निवेश के नाम पर राजनीतिक प्रचार और जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है, जबकि आधिकारिक आंकड़े सरकार के दावों की पोल खोलते हैं।
पटवारी ने पत्र में वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2025) के निवेश प्रस्तावों का हवाला दिया। उनके अनुसार इस अवधि में देशभर में कुल 26.6 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, जिनमें आंध्र प्रदेश को 25.3 प्रतिशत, ओडिशा को 13.1 प्रतिशत, महाराष्ट्र को 12.8 प्रतिशत, तेलंगाना को 9.5 प्रतिशत और गुजरात को 7.1 प्रतिशत हिस्सा मिला, जबकि मध्यप्रदेश को मात्र 3.2 प्रतिशत निवेश प्रस्ताव ही प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे में फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद राज्य सरकार द्वारा 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का दावा झूठा साबित होता है। पटवारी ने आरोप लगाया कि जिस अवधि में पूरे देश में इतना निवेश नहीं आया, उसी समय मध्यप्रदेश में 30 लाख करोड़ से अधिक निवेश आने का दावा किया गया, जो कागजी निवेश और भाजपाई प्रचार का उदाहरण है।
निवेश सम्मेलनों का कराएं आडिट
पत्र में यह भी कहा गया कि आईटी, डेटा सेंटर, ऊर्जा और हाई-वैल्यू इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स जैसे क्षेत्रों में निवेश अन्य राज्यों में बढ़ा, जबकि मध्यप्रदेश इनसे लगभग बाहर रहा। इसके लिए उन्होंने कमजोर कानून व्यवस्था और नीतिगत अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया। पटवारी ने प्रधानमंत्री से निवेश दावों पर श्वेत पत्र जारी करने, निवेश सम्मेलनों के खर्च की ओपन ऑडिट कराने की मांग की है।

Leave Comments

Top