भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे हिंदू सम्मेलनों के अभियान के तहत राजधानी भोपाल में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में राजधानी की नाग नागेश्वर बस्ती में सम्मेलन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ।
वंदे मातरम चौराहे के पास आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चार प्रमुख मोहल्लों ई-4, ई-5, बधीरा और श्याम नगर के संयोजकों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान आगामी 18 जनवरी को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि मुख्य आयोजन 18 जनवरी 2026 को विठ्ठल हाट मैदान होगा। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। गौरतलब है कि संघ द्वारा पूरे प्रदेश में 20 जनवरी तक हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सामाजिक समरसता और एकजुटता को बढ़ावा देना है।