नवंबर तक अधिकांश नगर निकायों में पूरी होंगी नियुक्तियां
भोपाल।  प्रदेश में लंबे समय से लंबित स्थानीय निकायों और शिक्षण संस्थानों में नियुक्तियों को लेकर सरकार ने अब पूरी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। सत्ता और संगठन के बीच गहन मंथन के बाद एल्डरमैन और जनभागीदारी समितियों के गठन की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, नवंबर माह में अधिकांश नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर नगर निगमों में 12-12 एल्डरमैन नियुक्त किए जाएंगे। वहीं मुरैना, सिंगरौली, रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, रतलाम और कटनी नगर निगमों में 8-8 एल्डरमैन की नियुक्ति प्रस्तावित है। इसके अलावा, 99 नगर पालिकाओं में से लगभग 70 नगर पालिकाओं में 6-6 एल्डरमैन और 264 नगर परिषदों में से लगभग 180 परिषदों में 4-4 एल्डरमैन के नाम तय करने की कवायद जारी है। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेशभर में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े सक्रिय नेताओं को स्थानीय शासन में भागीदारी का अवसर मिलेगा। पार्टी और सरकार के बीच हुए समन्वय में यह तय हुआ है कि इन नियुक्तियों के जरिए संगठन में सक्रिय लेकिन हाल ही में घोषित जिला कार्यकारिणी में स्थान न पाने वाले नेताओं को अवसर दिया जाएगा।
जनभागीदारी समितियों के गठन की तैयारी अंतिम चरण में
अब तक तीन दर्जन जिलों की भाजपा जिला कार्यकारिणी घोषित की जा चुकी है, और इन्हीं जिलों में सबसे पहले एल्डरमैन नियुक्त किए जाएंगे। पार्टी इसे एक राजनीतिक रणनीति के रूप में देख रही है, ताकि कार्यकारिणी में स्थान न मिलने से उत्पन्न नाराजगी को दूर किया जा सके। इसी क्रम में प्रदेश के लगभग 300 कॉलेजों में जनभागीदारी समितियों के गठन की तैयारी भी अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि आगामी माह तक इन समितियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा।