विस सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगामी 16वीं विधानसभा के सप्तम सत्र (दिसंबर 2025) की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
सिंघार ने कहा कि अधिसूचना के अनुसार यह सत्र 1  से 5 दिसंबर तक केवल चार कार्य दिवसों का है, जो प्रदेश के ज्वलंत और जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि प्रदेश के सामने कई गंभीर विषय हैं जिन पर विस्तार से विचार-विमर्श आवश्यक है, परंतु सीमित सत्र अवधि में यह संभव नहीं हो सकेगा। सिंघार ने आग्रह किया कि लोकतांत्रिक परंपरा और जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सत्र की अवधि बढ़ाई जाए ताकि सत्ता और विपक्ष दोनों को व्यापक बहस का अवसर मिल सके। सिंघार ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है और जनता की आवाज को वहाँ पूरी गंभीरता से सुना जाना चाहिए। सत्र का विस्तार इसी भावना को सशक्त करेगा।
 


Leave Comments

Top