बोर्ड ने हायर सेकेंडरी परीक्षा के टाइम-टेबल में किया संशोधन

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया है। 3 मार्च को जिस भूगोल विषय के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित होना थी अब वह परीक्षा 5 मार्च को कराई जाएगी।
मंडल सचिव का कहना है कि ऑनलाइन कैलेंडर के माध्यम से यह टाइम टेबल जारी किया गया था। अगले साल 2026 का जो पंचांग बाजार में आ रहा आ है उसमें इसी दिनांक को होली है। नतीजतन आंशिक संशोधन करते हुए दो दिन बाद 5 मार्च को इस प्रश्न पत्र का एग्जाम होगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को भूगोल की परीक्षा थी, जो अब 5 मार्च को होगी। इस संदर्भ में सभी प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा कार्यक्रम को स्कूल के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की व्यवस्था की जाए। ताकि विद्यार्थियों को पता चल सके। कक्षा अध्यापक द्वारा शाला से संबंधित परीक्षाओं में कौन से संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न पत्र दिनांक दिवस में समय अंकित है।
 

Leave Comments

Top