ईसाई धर्म अपनाने से बीमारियां ठीक होने का झांसा देने का आरोप
भोपाल। राजधानी से सटे जिले सीहोर में कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। घटना ग्राम बरखेड़ी, प्रखंड झागरिया की है, जो सीहोर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है। आरोप है कि खंडवा और खरगोन से आए कुछ लोग ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे और उन पर ’’दबाव बना रहे थे।
शिकायत पर सीहोर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी के रूप में महेश खौमसिंह का नाम सामने आया है, जो झागरिया में विश्वकर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था और वहीं से कथित तौर पर यह गतिविधियां चला रहा था। शिकायतकर्ता सुरेश पिता कहार सिंह बारेला ने बताया कि आरोपी लोगों ने बीमार और परेशान ग्रामीणों को यह कहकर बहकाया कि ईसाई धर्म अपनाने से उनकी सभी बीमारियां ठीक हो जाएंगी, यहां तक कि वे बीमारियां भी जिन्हें डॉक्टर नहीं ठीक कर पाते। धर्मांतरण के लिए आए लोगों ने ग्रामीणों को एक बोतल में तेल और दूसरी में पानी दिया, यह कहकर कि इससे उनका इलाज हो जाएगा।
गांव के कुछ लोगों ने आरोपीयों की हरकतों का वीडियो बनाकर पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने महेश खौमसिंह, विश्वकर्मा, गोपाल पिता पाड्या बारेला और प्यार सिंह पिता खुमान सिंह बारेला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीहोर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की ’’जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।