Bihar Election: 'जंगलराज से दूर रहेगा बिहार, फिर से एनडीए सरकार', छपरा में बोले पीएम मोदी; राजद पर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 30 Oct 2025 05:02 PM IST

Bihar Election: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीविका दीदी, बैंक सखी और लखपति दीदी जैसे अभियानों से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सारण, सीवान और गोपालगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में महागठबंधन, विशेषकर राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और अपराध का दर्द झेला है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि एक पल को सोचिए, जंगलराज में क्या-क्या होता था। आज के नौजवानों को शायद इसकी जानकारी न हो, लेकिन आप अपने घर जाकर अपने माता-पिता से पूछिए कि कैसा था वह दौर। उन्होंने आगे कहा कि जंगलराज वाले आज फिर आपको भ्रमित कर रहे हैं, लालच दे रहे हैं, लेकिन उनके छलावे में आने की जरूरत नहीं ह

प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजद ने तो घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया, क्योंकि उन्होंने रेट लिस्ट जारी की है। उनकी हर घोषणा के पीछे रंगदारी और भ्रष्टाचार छिपा है। सभा में मौजूद भीड़ से संवाद करते हुए मोदी ने नारा लगवाया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा 'जंगलराज से दूर रहेगा बिहार', आपको कहना है फिर से एनडीए सरकार।

सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में माताओं-बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जीविका दीदी, बैंक सखी और लखपति दीदी जैसे अभियानों से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। एक करोड़ 30 लाख बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंच चुके हैं, जिससे वे अपना काम शुरू कर रही हैं। अगर फिर से एनडीए की सरकार बनी, तो इस योजना के तहत और अधिक मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी जोड़ा कि बिहार के नौजवानों को रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।


Leave Comments

Top