Bhopal News: माखनलाल यूनिवर्सिटी में तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, सिर में चोट, सोशल मीडिया में लाखों चाहने वाले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: भोपाल ब्यूरो Updated Thu, 30 Oct 2025 05:30 PM IST

दिव्यांश चौकसे मूलतः रायसेन जिले का रहने वाला है। वह मास्टर इन कम्युनिकेशन में पहले सेमेस्टर का छात्र है। गुरुवार सुबह वह क्लास से निकलकर बालकनी में पहुंचा ही था कि तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर छात्र और शिक्षक अपने -अपने कक्ष से बाहर निकले तो चौकसे गंभीर हालत में था।

Student falls from third floor of Makhanlal University, suffers serious head injury

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का छात्र बिल्डिंग से गिर गया. - फोटो : सोशल मीडिया
 

राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक छात्र गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। हादसे में छात्र के सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे से पहले वह अपनी क्लास में था। क्लास से ब्रेक लेकर वह बालकनी की तरफ गया था, जहां हादसा हो गया। कुछ युवकों व दोस्तों का तर्क है कि अचानक उसका पैर फिसला और हादसे का शिकार हो गया। लेकिन पुलिस हादसा और आत्महत्या के प्रयास सहित सभी बिंदुओं पर जांच करेगी। फिलहाल युवक का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। विवि प्रबंधन ने आत्महत्या के प्रयास से इंकार करते हुए कहा कि हादसा है। पैर फिसलने के कारण हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार दिव्यांश चौकसे मूलतः रायसेन जिले का रहने वाला है। वह मास्टर इन कम्युनिकेशन में पहले सेमेस्टर का छात्र है। गुरुवार सुबह वह क्लास से निकलकर बालकनी में पहुंचा ही था कि तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर छात्र और शिक्षक अपने -अपने कक्ष से बाहर निकले तो चौकसे गंभीर हालत में था। उसे पहले एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण सेज अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।सोशल मीडिया में लाखों फॉलोअर्स, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दिव्यांस चौकसे सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय रहने वाला छात्र है। उसके सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में लाखों फॉलोअर्स है। पुलिस घटना का पता लगाने के लिए विवि प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर सीसीटीवी लगा हुआ है। रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने कहा कि छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। साथी छात्रों, दोस्तों से पूछताछ की गई है, जिसमें हादसा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने विवि प्रबंधन से सीसीटीवी के फुटेज भी मांगे हैं। फुटेज मिलने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave Comments

Top