श्री राजपूत करणी सेना ने मध्य प्रदेश में EWS के अधिकारों के लिए ‘EWS क्रांति’ शुरू करने का ऐलान किया, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को उज्जैन से होगी। करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव के नेतृत्व में यह अभियान सवर्ण वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समान अवसर दिलाने पर केंद्रित है।
आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग (EWS) के अधिकारों और सुविधाओं को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने मध्य प्रदेश में ‘EWS क्रांति’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर को उज्जैन से की जाएगी, जहां करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को भोपाल में एक प्रेसवर्ता आयोजित हुई है। इसमें अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर, सावेर, देपालपुर, राऊ और महू से हजारों की संख्या में करणी सैनिक अपने वाहनों से उज्जैन पहुंचेंगे और आंदोलन में भाग लेंगे।