मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 24 अक्टूबर को सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,212 पर बंद हुआ. निफ्टी में 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,795 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही. हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 3.5 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में 34 गिरे. एनएसई के एफएमसीजी, बैंकिंग, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे. मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी रही.
एशियाई बाजारों में आज तेजी
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 2.50 प्रतिशत ऊपर 3,942 पर और जापान का निक्केई 1.35 प्रतिशत ऊपर 49,300 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.74 प्रतिशत ऊपर 26,160 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत चढ़कर 3,950 पर बंद हुआ. 23 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.31 प्रतिशत ऊपर 46,734 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट में 0.89 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.58 प्रतिशत तेजी रही थी.
गुरुवार को 130 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार
सेंसेक्स आज 23 अक्टूबर को सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 84,556 पर बंद हुआ. निफ्टी में 23 अंक की तेजी रही, ये 25,891 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गए. हालांकि डे-हाई से सेंसेक्स करीब 750 अंक नीचे आ गया. सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,478 और निफ्टी ने 26,277 का ऑल टाइम हाई बनाया था. आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली