कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर मंत्रालय पर किया प्रदर्शन

भोपाल। मंत्रालय सहित प्रदेशभर के कर्मचारियों की प्रमुख और लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को राजधानी भोपाल में विरोध-प्रदर्शन किया गया। वल्लभ भवन क्रमांक-1 के मेन गेट पर आयोजित इस प्रदर्शन में मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ और मप्र कर्मचारी मंच के संयुक्त आह्वान पर बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से लंबित न्यायोचित मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन प्रमुख मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो विधानसभा सत्र शुरू होते ही इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की सूचना शासन को पूर्व में ही दे दी गई है। इसके बावजूद मांगों की अनदेखी हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।मंत्रालयीन कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाए।
कर्मचारी संघों द्वारा यह प्रदर्शन मंत्री स्थापना एवं मंत्रालय स्थापना में कार्यरत आकस्मिकता निधि कर्मचारियों का नियमितीकरण किए जाने, कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता तत्काल प्रदान किया जाए, स्थायी एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को डाइंग कैडर घोषित करने के आदेश को निरस्त किए जाने, समयमान वेतनमान के साथ उच्च पदनाम प्रदान करने, मंत्रालयीन लिपिकों को तृतीय समयमान में तृतीय पदोन्नति का वेतनमान देने और पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया।

Leave Comments

Top