स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
Mayank Tripathi Updated Mon, 12 Jan 2026 08:41 PM IST
टी20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश की तरफ से खड़े किए गए विवाद पर आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय हो चुका है और सभी टीमों से अपेक्षा है कि वे उसी के अनुसार मैच खेलेंगी।बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल से रिहाई के बाद सुरक्षा कारणों से अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने बीसीसीआई और स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर पूरा भरोसा जताया है।
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को तगड़ा झटका लगा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हवाले से कहा कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पूरी तरह से अंतिम रूप ले चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से उम्मीद की जाती है कि वे 'टर्म्स ऑफ पार्टिसिपेशन' के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें।