09:34 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Highlights: भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे
भारत ने चार विकेट से पहला वनडे मुकाबला जीत लिया। वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में भारत ने एक ओवर के शेष रहते 306 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
09:18 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत को छठा झटका
भारत ने छठा विकेट हर्षित राणा के रूप में गंवाया। वह 23 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब केएल राहुल का साथ देने वाशिंगटन सुंदर आए हैं।
08:49 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: श्रेयस भी आउट हुए
श्रेयस अय्यर भी काइल जैमीसन का शिकार बन गए। वह 47 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। अब केएल राहुल का साथ देने हर्षित राणा आए हैं।
08:42 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: जडेजा भी लौटे पवेलियन
भारत को चौथा झटका भी काइल जैमीसन ने दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद हैं।
08:37 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: शतक से चूके विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्हें काइल जैमीसन ने ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। वह 91 गेंदों 93 रन बनाकर आउट हुए। अब श्रेयस का साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं।
07:44 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गिल आउट हुए
विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को आदित्य अशोक ने तोड़ दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया। वह 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब विराट का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं।
07:31 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गिल ने भी जड़ा पचासा
शुभमन गिल ने भी 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वापसी के बाद वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
07:22 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का 77वां अर्धशतक
विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक महज 44 गेंदों में पूरा कर लिया। शुभमन गिल भी क्रीज पर मौजूद हैं। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 131 रन है।
07:12 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: कोहली और गिल क्रीज पर जमे
तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हैं। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 19वें ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 117 रन है।
06:31 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: 39 पर भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के हाथों रोहित शर्मा को कैच कराया। वह 29 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। अब शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए हैं।
06:20 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: छह ओवर के बाद स्कोर 23/0
रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हैं। छह ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं।
05:55 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
05:24 PM, 11-Jan-2026
न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है। कीवियों ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। डेरिल मिचेल 84 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत दमदार रही। टीम को पहला झटका 117 के स्कोर पर लगा। हर्षित राणा ने दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को पवेलियन भेजा।
कॉनवे ने वनडे करियर का पांचवां और निकोल्स ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। कॉनवे 56 रन और निकोल्स 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। 198 रन तक आते-आते कीवियों के पांच विकेट गिर चुके थे। विल यंग 12 रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन और मिचेल हे 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ब्रेसवेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर श्रेयस के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए।
डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। वह 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जकारी फोक्स एक रन बना सके। इसके बाद क्रिस्टियन क्लार्क और काइल जेमीसन ने मिलकर न्यूजीलैंड को 300 के स्कोर तक पहुंचाया। क्लार्क 17 गेंद में 24 रन बनाकर और जेमीसन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध, सिराज और हर्षित को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कुलदीप को एक विकेट मिला।
05:13 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को आठवां झटका
न्यूजीलैंड को 48वें ओवर में 281 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। फिलहाल काइल जेमीसन और क्रिस्टियन क्लार्क क्रीज पर हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध, सिराज और हर्षित दो-दो विकेट ले चुके हैं।
04:49 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को सातवां झटका
न्यूजीलैंड को 44वें ओवर में 239 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। सिराज ने जकारी फोक्स को क्लीन बोल्ड किया। वह एक रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और डेब्यूटेंट क्रिस्टियन क्लार्क क्रीज पर हैं। 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 241 रन है।
04:45 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: कप्तान ब्रेसवेल रन आउट
43वें ओवर में 237 के स्कोर पर कप्तान ब्रेसवेल रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो पर ब्रेसवेल को पवेलियन लौटना पड़ा। वह 16 रन बना सके। फिलहाल जकारी फोक्स और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।
04:37 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मिचेल का अर्धशतक
डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा। 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिचेल 52 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:19 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
न्यूजीलैंड को 38वें ओवर में 198 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल हे को क्लीन बोल्ड किया। वह 18 रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और कप्तान माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर हैं।
04:01 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका
न्यूजीलैंड को 170 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। 34वें ओवर में कुलदीप ने ग्लेन फिलिप्स को श्रेयस के हाथों कैच कराया। वह 12 रन बना सके। इससे पहले सिराज ने विल यंग (12) को आउट किया था। वहीं, हर्षित ने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को आउट किया था। फिलहाल डेरिल मिचेल और मिचेल हे क्रीज पर हैं।
03:39 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका
28वें ओवर में 146 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने विल यंग को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 12 रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। इससे पहले हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को आउट किया था। कॉनवे 56 रन और निकोल्स 62 रन बनाकर आउट हुए।
03:21 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका भी हर्षित राणा ने ही दिया। उन्होंने डेवोन कॉनवे को बोल्ड किया। वह 67 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब विल यंग का साथ देने डेरिल मिचेल आए हैं।
03:10 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत को पहली सफलता
भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दिलाई। उन्होंने 22वें ओवर में हेनरी निकोल्स को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराय। वह 69 गेंदों में आठ चौके की मदद से 62 रन बनाकर लौटे। निकोल्स और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई। अब क्रीज पर विल यंग आए हैं।
03:02 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: निकोल्स और कॉनवे के अर्धशतक
हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे ने 60-60 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 104/0 है।
02:41 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: निकोल्स-कॉनवे जमे
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं। फिलहाल निकोल्स 45 गेंद में 40 रन और कॉनवे 45 गेंद में 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा गलती नहीं की है। भारत को एकमात्र मौका छठे ओवर में मिला था, जब निकोल्स का आसान कैच कुलदीप ने छोड़ दिया था।
02:21 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: 10 ओवर का खेल हुआ
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेवोन कॉनवे 26 रन और हेनरी निकोल्स 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
02:02 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: छह ओवर खत्म
छह ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। कॉनवे 17 और निकोल्स छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। छठे ओवर में हर्षित गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद हर्षित ने छोटी और वाइड लेंथ की गेंद की। गेंद पर विड्थ थी, निकोल्स ने बल्ला घुमाया और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई। कुलदीप दौड़ते हुए आए, सही ऊंचाई पर गेंद तक पहुंचे, स्लाइड किया, लेकिन जमीन पर गिरते समय गेंद हाथ से फिसलकर बाहर निकल गई। इस तरह निकोल्स को जीवनदान मिला।
01:36 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: मैच शुरू
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे की शुरुआत हो चुकी है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में एक रन आया। उन्होंने गेंद को काफी स्विंग कराया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ओपनिंग उतरे हैं। विल यंग को तीसरे नंबर के लिए रखा गया है।
01:04 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोक्स, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क।
01:02 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गिल ने बताया कि ओस गिरेगी इस वजह से बाद में बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि वह छह गेंदबाजों के साथ उतरे हैं। वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और जडेजा तीन स्पिनर होंगे, जबकि हर्षित-सिराज और प्रसिद्ध तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे। अर्शदीप को नहीं खिलाया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी बताया कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते। कीवियों के लिए क्रिस्टियन क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं।
12:39 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: रोहित-कोहली का दिखेगा दम
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी भी टीम में मौजूद हैं। रोहित और कोहली इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। कोहली शानदार फॉर्म में दिखे थे और उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर Ro-Ko की यह जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित और कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दो मैच खेले थे।
12:38 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: यशस्वी को बैठना पड़ सकता है बाहर
यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद कप्तान शुभमन गिल कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। उनकी फॉर्म पहले से ही चिंता का विषय रही है, वहीं पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह चोट के कारण बाहर रहे थे। गिल की वापसी से यशस्वी जायसवाल को शीर्ष क्रम से बाहर बैठना पड़ सकता है। यशस्वी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अपना पहला वनडे शतक जमाया था।
12:38 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
इस सीरीज से श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी होगी। श्रेयस पिछले साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित करते समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया था कि श्रेयस का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। श्रेयस ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी की थी और उन्हें सीओई से फिटनेस सर्टिफिकेट भी मिल गया था। इससे उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का रास्ता भी साफ हो गया। श्रेयस अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में चल रहे प्रयोगों पर विराम लगने की उम्मीद है और 31 वर्षीय इस बल्लेबाज का एक बार फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना लगभग तय है।
12:37 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विकेटकीपर के तौर पर राहुल ही होंगे पहली पसंद
ऋषभ पंत के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद प्लेइंग-11 में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल ही पहली पसंद होंगे। केएल राहुल की निचले क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में भूमिका जारी रहेगा। जुरेल के खेलने की संभावना कम है। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पूरे दमखम के साथ अभ्यास किया, जिससे उनकी उपलब्धता के संकेत मिले हैं।
12:36 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: सिराज-हर्षित पर गेंदबाजी का दारोमदार
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टी20 प्रतिबद्धताओं के मद्देनजर वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगा। कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा स्पिन विभाग संभालेंगे। शाम की ओस और सपाट पिचों की प्रकृति को देखते हुए इस प्रारूप में आक्रामक विकेट लेने की बजाय रन रोकने पर अधिक जोर रहेगा। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीद है।
12:32 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Highlights: भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे, विराट और शुभमन के अर्धशतक; जैमीसन को चार विकेट
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। रविवार 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। आज सीरीज का पहला मुकाबला बड़ोदा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।