Bhopal News: अयोध्या बायपास पर पेड़ कटाई पर ब्रेक,सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक NGT ने रोकी सुनवाई,स्टे रहेगा कायम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 08 Jan 2026 06:53 PM IST

भोपाल के अयोध्या बायपास पर पेड़ कटाई के मामले में एनजीटी ने सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले तक सुनवाई स्थगित कर दी है। 22 दिसंबर का स्टे ऑर्डर बरकरार रहेगा। एनएचएआई को दो दिन में यह स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ली गई है या नहीं। इस फैसले से हजारों पेड़ों की कटाई पर फिलहाल रोक जारी रहेगी।

Bhopal News: Tree felling on Ayodhya bypass halted; NGT stops hearing until Supreme Court's decision; stay ord

एनजीटी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

 
भोपाल के अयोध्या बायपास पर हजारों पेड़ों की कटाई से जुड़े मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। नितिन सक्सेना बनाम एनएचएआई प्रकरण में एनजीटी ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपील की स्थिति साफ नहीं हो जाती, तब तक ट्रिब्यूनल इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं करेगा। इस दौरान 22 दिसंबर 2025 को जारी किया गया स्थगन आदेश पूरी तरह प्रभावी रहेगा। दरअसल, 10 लेन सड़क के लिए अयोध्या बायपास पर बड़े पैमाने पर पेड़ काटे गए थे। दिसंबर में महज तीन दिनों के भीतर करीब आधे पेड़ गिरा दिए गए, जिसके बाद पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। मामला एनजीटी तक पहुंचा और कटाई पर रोक लगा दी गई।
क्या है पूरा मामला
अयोध्या बायपास को 10 लेन करने की परियोजना के तहत एनएचएआई द्वारा हजारों पेड़ों की कटाई की गई थी। शेष पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता नितिन सक्सेना ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। इस पर 22 दिसंबर को एनजीटी ने पेड़ कटाई पर रोक लगाई थी।
सुनवाई में क्या हुआ
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरप्रीत सिंह गुप्ता ने ट्रिब्यूनल को बताया कि एनएचएआई ने एनजीटी के पूर्व आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। न्यायिक प्रक्रिया का हवाला देते हुए उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय तक एनजीटी में सुनवाई स्थगित रखी जाए।एनएचएआई का दावा, लेकिन सबूत नहीं
एनएचएआई की ओर से यह कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ले ली गई है। हालांकि, इस दावे के समर्थन में कोई लिखित या आधिकारिक दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।
NGT का सख्त रुख
ट्रिब्यूनल ने एनएचएआई को दो टूक निर्देश दिए कि दो दिन के भीतर अपील वापस लेने के आधिकारिक दस्तावेज पेश किए जाएं,यदि अपील वापस नहीं ली गई है, तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय तक एनजीटी कोई सुनवाई नहीं करेगा। एनजीटी ने साफ किया कि 22 दिसंबर 2025 का स्टे ऑर्डर अगली सुनवाई तक पूरी तरह लागू रहेगा बचे हुए हजारों पेड़ों की कटाई पर फिलहाल रोक जारी रहेगी
पर्यावरणविदों को राहत
इस फैसले से पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठनों और याचिकाकर्ता को बड़ी राहत मिली है। उनका कहना है कि यह आदेश सिर्फ अयोध्या बायपास तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में पर्यावरणीय जवाबदेही तय करने की दिशा में भी एक मजबूत संदेश है।अब पूरे मामले की दिशा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी। तब तक अयोध्या बायपास पर शेष पेड़ों की कटाई नहीं हो सकेगी और स्टे बना रहेगा।

Leave Comments

Top