लाड़ली बहना योजना और वित्तीय स्थिति को लेकर उठाए सवाल

पटवारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। भाई दूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं मिलने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक खुला पत्र लिखते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने महिलाओं को राजधानी बुलाकर केवल भाषण दिए, जबकि खातों में एक रुपए तक नहीं भेजे गए।
पटवारी ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री ने भाई दूज पर लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए की किश्त भेजने की घोषणा की थी, लेकिन वित्त विभाग की मंजूरी और बजट संकट के कारण भुगतान नहीं हो सका। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है या फिर सरकार भी सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गई है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की वित्तीय स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार हर माह 5 से 5.5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है, फिर भी किसानों और महिलाओं के खातों में रकम नहीं जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भावांतर भुगतान योजना के लिए सरकार ने मंडी बोर्ड से 1500 करोड़ रुपए की मांग की, जबकि कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया है कि मंडी बोर्ड के पास इतनी आय नहीं है। अब सरकार किसानों पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त मंडी शुल्क बढ़ाकर बोझ डालने की तैयारी में है।
भावांतर में पारदर्शिता की गारंटी नहीं तो आंदोलन
पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार लाड़ली बहना और भावांतर योजना में पारदर्शिता और भुगतान की गारंटी नहीं देती, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता को सरकार की खाली तिजोरी और वित्तीय पाखंड का सच दिखाया जाएगा।

Leave Comments

Top