Asia Cup: अलग-थलग पड़ते जा रहे मोहसिन नकवी, ट्रॉफी के लिए भारत को मिला श्रीलंका और अफगानिस्तान का समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 21 Oct 2025 03:42 PM IST

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी भारत को देने से इनकार कर दिया है, जबकि बीसीसीआई को अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिल चुका है।

                                                                देवजीत सैकिया-मोहसिन नकवी

विस्तार

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी भारत को देने से इनकार कर दिया है, जबकि बीसीसीआई को अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिल चुका है

BCCI gets Srilanka Afghanistan support on Asia Cup trophy fiasco but Mohsin Naqvi refuses to budge know detail

सैकिया-भारतीय टीम-नकवी - फोटो : ANI/PTI/BCCI
नकवी की मांग को बीसीसीआई ने ठुकराया
एसीसी के एक शीर्ष सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि नकवी ने साफ कहा है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय आकर उनसे ट्रॉफी ले जाए। हालांकि, भारतीय बोर्ड ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बीसीसीआई अब इस मुद्दे को अगले महीने होने वाली आईसीसी बैठक में उठाएगा। सूत्र के मुताबिक, 'बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, एसीसी में भारत के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका व अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते नकवी को ट्रॉफी भारत को सौंपने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन नकवी ने जवाब में कहा कि बीसीसीआई का कोई अधिकारी दुबई आकर ट्रॉफी ले।'

BCCI gets Srilanka Afghanistan support on Asia Cup trophy fiasco but Mohsin Naqvi refuses to budge know detail

राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी - फोटो : ANI-PTI
एसीसी कार्यालय में मौजूद ट्रॉफी
ट्रॉफी इस समय एसीसी मुख्यालय में है, क्योंकि भारतीय टीम ने नकवी से उसे लेने से मना कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर समारोह स्थल से चले गए थे। बता दें कि, नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ अपने देश के गृह मंत्री भी हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने पूरे एशिया कप के दौरान एक-दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया था। टूर्नामेंट के तीन सप्ताह के दौरान दोनों टीमें हर रविवार को आमने-सामने हुई थीं।

Leave Comments

Top