दमकल की तत्परता से बड़ा नुकसान टला, नकदी और कीमती सामान सुरक्षित
भोपाल। राजधानी भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार देर रात आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। इमारत से धुआं उठता देख राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फतेहगढ़ और जुनानी सफाखाना दमकल केंद्रों से गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं।
दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की शुरुआत रात करीब 11ः30 बजे हुई और पूरी तरह नियंत्रण में आते-आते रात के लगभग 1ः30 बज गए। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, आग से कुछ सरकारी दस्तावेज़ जलकर नष्ट हो गए हैं। हालांकि बैंक की नकदी और लॉकर में रखे कीमती सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नुकसान का आकलन फिलहाल जारी है। आग लगते ही बैंक का अलर्ट सिस्टम सक्रिय हो गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय निवासियों ने भी दमकल कर्मियों की मदद करते हुए रास्ता साफ कराया।
संकरी गलियों ने बढ़ाई मुश्किलें
दमकलकर्मियों ने बताया कि पुराने शहर की संकरी गलियों के कारण बड़ी दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल तक नहीं पहुँच सकीं, जिसके चलते छोटी गाड़ियों का सहारा लिया गया। फिर भी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।