Donald Trump: ट्रंप ने कोलंबियाई राष्ट्रपति को कहा 'ड्रग डीलर', करोड़ों डॉलर की अमेरिकी मदद रोकने का किया एलान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पाम बीच Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 19 Oct 2025 07:56 PM IST

Trump Vs Petro: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे कोलंबिया को दी जाने वाली अमेरिकी मदद रोक देंगे। उन्होंने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो पर आरोप लगाया कि वे ड्रग उत्पादन को रोकने में कुछ नहीं कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो पर हमला बोलते हुए उन्हें 'अवैध ड्रग डीलर' करार दिया और कहा कि वह कोलंबिया को मिलने वाली अमेरिकी सहायता बंद कर देंगे। फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि पेत्रो बेहद अलोकप्रिय और कमजोर नेता हैं, जो देश में नशीले पदार्थों के उत्पादन को रोकने के लिए कुछ नहीं करते।

अमेरिका और कोलंबिया के बीच बढ़ रहा तनाव
डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी, अगर पेत्रो ने ड्रग कारोबार नहीं रोका, तो अमेरिका खुद इसे बंद कर देगा। ट्रंप ने लिखा कि पेत्रो देश में बड़े और छोटे स्तर पर ड्रग उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले ही कोलंबिया को बड़ी रकम और सब्सिडी दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद पेत्रो कुछ नहीं कर रहे। ट्रंप ने कहा, 'आज से ये भुगतान या सब्सिडी कोलंबिया को नहीं दी जाएगी।' उन्होंने पेत्रो पर अमेरिका के प्रति अनुचित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।
कोलंबिया पर नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग न करने आरोप
उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और कोलंबिया के बीच तनाव पिछले कुछ समय से बढ़ रहा है। हालांकि, पूर्व में दोनों लंबे समय से करीबी सहयोगी माने जाते रहे हैं। पिछले महीने अमेरिका ने कोलंबिया पर नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था, हालांकि उस वक्त प्रतिबंधों को अस्थायी रूप से टाल दिया गया था ताकि सहायता जारी रह सके। राष्ट्रपति पेत्रो ने अमेरिका पर लगाया था आरोप
इसके पहले पेत्रो ने अमेरिकी ड्रोन हमले को लेकर अमेरिका पर हमला करने और जवाब मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमले में एक कोलंबियाई मारा गया और उनका नाम अलेखांद्रो करांजा था। पेत्रो ने इसे निष्पाप मछुआरे की हत्या बताया और कहा कि उनका परिवार भी बर्बाद हुआ। पेत्रो ने अमेरिका पर राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिका ने कोलंबियाई पानी में मिसाइल दागी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अदालतों और अमेरिकी अदालत में कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा निर्यातक
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा निर्यातक है और कोका पत्तियों की खेती पिछले वर्ष इतिहास के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। बता दें कि ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और गहरा कर सकता है, खासकर तब जब अमेरिका कोलंबिया को ड्रग्स विरोधी अभियानों के लिए हर साल करोड़ों डॉलर की मदद देता है।

Leave Comments

Top