लव जिहाद पर दिए गए बयान के बाद भाजपा नेता और पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर कोई लड़की परिवार की बात नहीं मानती और किसी विधर्मी के संपर्क में जाने की कोशिश करती है, तो उससे सख्ती बरतने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। इसे लेकर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भाजपा नेत्री पर तंज कसा है।
साध्वी प्रज्ञा ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जो संस्कारों को नहीं मानती है, जो बातों से नहीं मानती, उसे ताड़ना देनी पड़ती है। अपनी संतान है, उसे मारना पीटना पड़े तो उसमें पीछे मत हटिए, माता-पिता जब प्रताड़ना देते हैं तो बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए देते हैं। उनको टुकड़ों में कटने पीटने के लिए नहीं देते। ठाकुर वीडियो में कह रही है कि जब घर में एक बिटिया जन्म लेती है तो माताएं कहती हैं कि हमारे घर में लक्ष्मी आई हैं, हमारे घर में सरस्वती आई हैं, सभी लोग बधाई देते हैं, लेकिन जब बड़ी होती है तो मियाइन बनने के लिए चल देती है। ऐसी बच्ची जो हठी है और संस्कारों को नहीं मानती है, माता-पिता की बात नहीं मानती, बड़ों की इज्जत नहीं करती और घर से भागने को तैयार है, उसके लिए सतर्क रहो और ऐसी लड़कियों को मार कर, पीट कर समझाकर
पूर्व सांसद के बयान पर केके मिश्रा का पलटवार
पूर्व सांसद के बयान पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साध्वी प्रज्ञा के बयान का जिक्र करते हुए लिखा कि भोपाल की पूर्व विवादास्पद सांसद @sadhvipragyag दीप पर्व की पूर्व संध्या पर हिंदू समाज से अपील कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि बेटियां किसी 'विधर्मी' (मुस्लिम) से शादी करने का प्रयास करें, तो पहले समझाएं, यदि न माने तो उसकी टांगें तोड़ दें। नेता ने आगे तंज कसते हुए पूछा कि "प्रज्ञा जी, क्या आप लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, संघ से जुड़े रामलाल की भतीजियों, सुब्रमण्यम स्वामी की बेटी और शाह नवाज हुसैन की पत्नी सहित दर्जनों भाजपा नेताओं के परिजनों की टांगें तोड़ने जाएंगी? ये सभी आपके अनुसार 'विधर्मियों' या उनके परिजनों से विवाह कर चुके हैं।" उन्होंने भोपाल में हाल ही में सामने आए लव जिहाद और हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इनमें आरोपी 'मछलियों' के पोषकों में साध्वी के ही 'कुनबे' से जुड़े संघ प्रचारक, मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं।
तब साध्वी चुप क्यों रहीं?
कांग्रेस नेता ने चुनौती देते हुए लिखा कि विधर्मी कौन हैं? अपने इन आकाओं/मगरमच्छों के पैर नहीं तो हाथ ही तोड़ दीजिए। हिम्मत है या सिर्फ बकवास करती हो? उन्होंने सवाल उठाया कि जब ये शर्मनाक घटनाएं घटीं, तब साध्वी चुप क्यों रहीं? क्या विदेश में थीं या मुंह में लकवा मार गया था? यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और दोनों पक्षों के समर्थक बहस में जुटे हैं।