पाकिस्तानी हमले में मारे गए तीन अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर जय शाह ने जताया दुख, BCCI ने किया ACB का समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 18 Oct 2025 08:54 PM IST

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को की गई कायराना एयर स्ट्राइक में मारे गए अफगानिस्तान के तीन उभरते क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून की मौत पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दुख जताया। 

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को की गई कायराना एयर स्ट्राइक में मारे गए अफगानिस्तान के तीन उभरते क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून की मौत पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दुख जताया।

शाह ने जताया शोक
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने शनिवार को पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में हुए हवाई हमले में मारे गए अफगानिस्तान के तीन होनहार क्रिकेटरों के निधन पर शोक व्यक्त किया। शाह ने कहा, 'अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं। इन खिलाड़ियों के सपने मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण टूट गए। ऐसी होनहार प्रतिभाओं का जाना न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'
सैकिया ने भी जताया दुख
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'बीसीसीआई तीन युवा अफगान क्रिकेटरों - कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून  की दुखद मृत्यु पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करता है, जिन्होंने पक्तिका प्रांत में सीमा पार से हुए कायराना हवाई हमलों में अपनी जान गंवा दी। बीसीसीआई इस गहरे दुःख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है। निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है।'
युवी ने भी जताया दुख
युवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हालिया हमले में जान गंवाने वाले युवा अफ़ग़ानिस्तानी क्रिकेटरों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ उनके साथ हैं। उनकी यादें शांति और एकता की प्रेरणा दें।'

Leave Comments

Top