बिहार में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई। आखिरी वक्त तक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका।
बिहार में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई। आखिरी वक्त तक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका। स्थिति ऐसी है कि कुछ सीटों पर गठबंधन के सहयोगी आमने-सामने हैं। वहीं, दूसरी ओर एनडीए में सभी सीटो पर बंटवारा होने के साथ ही उम्मीदवार भी तय हो गए। इस पूरे घटनाक्रम पर इस हफ्ते के खबरों के खिलाड़ी में चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह, विनोद अग्निहोत्री, अवधेश कुमार, राकेश शुक्ल और अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
रामकृपाल सिंह: एकता कहां होती है? जहां एक हैवीवेट होता है और बाकी मॉस्किटो वेट होते हैं। मॉस्किटो वेट वालों को पता होता है कि हमें चलना हैवीवेट वाले के हिसाब से ही। जब सभी बराबर वजन वाले होते हैं वहां एकता होने में मुश्किलें आती हैं। ऐसा ही हाल महागठबंधन वाले दलों का हैं।