LJPR Candidate: चिराग की पार्टी ने राजपूत-यादव को दिए सबसे अधिक टिकट, जानें कितनी महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

न्यूज़ डेस्क बिहार, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 16 Oct 2025 08:12 PM IST

LJPR Candidate Caste : चिराग पासवान की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चिराग को एनडीए ने 29 सीट दिए हैं, जिसे चिराग ने 6 महिला, 13 युवा और 10 अनुभवी लोगों को टिकट दिया है।

चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए ने 29 सीट दिए हैं, जिसे चिराग पासवान ने 6 महिला, 13 युवा और 10 अनुभवी लोगों को टिकट दिया है। उन 29 सीटों में 5 राजपूत, 5 यादव,4 पासवान,4 भूमिहार,और एक-एक ब्राह्मण, तेली(वैश्य), पासी, सूढ़ी (वैश्य), रौनियार,कानू, रजवार, धोबी, कुशवाहा, रविदास और मुस्लिम को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बिहार के लगभग हर समाज को प्रतिनिधित्व दिया जिसमें सवर्ण, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को मौका दिय           एनडीए ने अब 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने और फिर जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। फिर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। अब चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। चिराग पासवान ने पहली सूची में 14 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे और फिर दूसरी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। 


Leave Comments

Top