IND W vs PAK W: नो हैंडशेक नीति की गूंज कोलंबो तक, टॉस के बाद मैच जीतकर भी भारत ने किया पाकिस्तान को नजरअंदाज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 05 Oct 2025 11:49 PM IST

इस मैच में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक नीति जारी रखी। भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान पाकिस्तान की अगुवाई कर रहीं फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसा ही भारतीय टीम ने मुकाबला जीतकर भी किया। दोनों टीमों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ। 

भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 88 रन से जीत के साथ महिला वनडे विश्व कप 2025 में अपने अजेय अभियान को जारी रखा है। इस मैच में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक नीति जारी रखी। भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान पाकिस्तान की अगुवाई कर रहीं फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसा ही भारतीय टीम ने मुकाबला जीतकर भी किया। दोनों टीमों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ। 
हरमनप्रीत ने फातिमा से नहीं मिलाए हाथ
दोनों देशों के बीच रिश्ते पिछले कुछ महीनों से काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं, ऐसे में इसका प्रभाव मैदान पर भी दिख रहा है। हाल ही में पुरुष एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला हुआ और तीनों ही मैचों में विवाद देखने मिला। भारतीय महिला टीम ने भी पुरुष टीम की तरह नो हैंडशेक नीति अपनाई और मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। हरमनप्रीत और फातिमा जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो दोनों के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। हरमनप्रीत ने इस दौरान फातिमा को नजरअंदाज किया और उनकी तरफ देखा भी नहीं।
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट क्रिकेट संबंध पहले ही निचले स्तर पर हैं और हालात और बिगड़ गए जब दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) प्रमुख मोहसिन नकवी ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम को विजेता ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया था। एशिया कप के बाद ही यह तय माना जा रहा था कि महिला टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ हाथ नहीं मिलाने की नीति जारी रखेगी और हुआ भी ऐसा ही।
मैच में क्या हुआ?

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।

 


Leave Comments

Top