पीएम का बिहार-ओडिशा दौरा;

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 20 Jun 2025 08:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं और उन्होंने भुवनेश्वर में रोड शो किया। उन्होंने राज्य को कई करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें पेयजल, सिंचाई, कृषि, स्वास्थ्य, सड़कें, पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन शामिल हैं। पीएम मोदी ने बौध जिले में नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहले टेस्ट मैच का दूसरा सत्र भारत के नाम रहा। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा और गिल के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बिहार में चुनावी माहौल के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों में हमला किया। उन्होंने दोनों नेताओं की नीतियों और भाषणों की आलोचना की। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के मदुरै में बिना अनुमति बने मंदिर को गिराने पर रोक लगा दी है और मामले में नगर निगम से जवाब मांगा है। शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की कोचिंग पर निर्भरता कम करने के लिए एक समिति बनाई है, जो समाधान सुझाएगी। मणिपुर में आदिवासी संगठन के बंद के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती को वैश्विक तनाव के बीच विकास का समर्थन बताया। वहीं, वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी तस्वीर वायरल होने पर शिष्य ने तहरीर दी है। कर्नाटक में अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर राजनीतिक विवाद जारी है। आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग पर कई कलाकारों ने इसकी तारीफ की। साइबर सुरक्षा में बड़ा खतरा बना है क्योंकि 16 अरब लॉगइन क्रेडेंशियल लीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।

 


Leave Comments

Top