पुलिसकर्मी ऑनलाइन देख सकेंगे सर्विस बुक

 पुलिस विभाग में जल्द शुरू होगी डिजिटल पहल
भोपाल। प्रदेश के हर पुलिसकर्मी अब अपनी सर्विस बुक को ऑनलाइन देख सकेंगे। साथ ही अवकाश और तबादले के आवेदन भी कर्मचारी अब ऑनलाइन ही दाखिल कर सकेंगे।
पुलिस विभाग द्वारा जल्द ही डिजिटल पहल की शुरूआत की जाएगी। पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारी में जुटा है। संभवतः इस साल नवंबर तक यह प्रक्रिया पूरी तरह से कर ली जाएगी। इसके बाद जनवरी 2026 से पुलिसकर्मी आनलाइन सेवा का लाभ उठा सकेंगे।  पुलिस विभाग द्वारा डिजिटल पहल को 118 इकाइयों में एक साथ शुरू की जाएगी, जिसमें एक लाख से अधिक कर्मियों के सेवा रिकॉर्ड शामिल होंगे। पुलिस मुख्यालय ने राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम  की मदद से इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली विकसित की है। यह प्रणाली भर्ती से लेकर वर्तमान तक सभी पुलिस कर्मियों के संपूर्ण सेवा रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से संग्रहीत करेगी। ऑनलाइन सर्विस बुक में पुरस्कार, दंड, पदोन्नति, तबादला, पदस्थापना जैसी विस्तृत प्रविष्टियाँ शामिल होंगी। गृह जिले और राज्य जैसे व्यक्तिगत डेटा भी दर्ज किए जाएँगे। सिस्टम को निर्बाध एकीकरण के लिए पेरोल सॉफ़्टवेयर से भी जोड़ा जाएगा।
तीन चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
वर्तमान में सभी इकाइयों के अधिकारी भौरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में नई प्रणाली का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला राज्य स्तरीय प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। इसके बाद, पुलिस विभाग के सभी क्लर्कों को उनके संबंधित जिलों के ई-दक्ष केंद्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जहाँ वे सीखेंगे कि सिस्टम में डेटा प्रविष्टियाँ कैसे की जाती हैं।

Leave Comments

Top