न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by:
आनंद पवार Updated Mon, 29 Dec 2025 08:41 PM IST
मध्यप्रदेश सरकार ने 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें सरकारी दफ्तर साल में कुल 238 दिन खुलेंगे और कर्मचारियों को 127 दिन की छुट्टी मिलेगी। इस बार गणेश चतुर्थी को भी सार्वजनिक अवकाश में शामिल किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी कार्यालयों की छुट्टियों और कामकाज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नए कैलेंडर के अनुसार साल 2026 में सरकारी दफ्तर कुल 238 दिन खुलेंगे, जबकि कर्मचारियों को 127 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसमें 52 शनिवार, 52 रविवार और 23 सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। सरकार ने कर्मचारियों के लिए 5-दिन वर्किंग सिस्टम पहले की तरह ही बरकरार रखा है। पहले प्रस्तावित ड्यूटी आवर बढ़ाने पर इस बार कोई फैसला नहीं हुआ।
Trending Videosसाल 2025 के मुकाबले इस बार एक सार्वजनिक छुट्टी का इजाफा हुआ है। गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) को भी अब सार्वजनिक छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है, जिससे कुल सार्वजनिक छुट्टियों की संख्या 23 हो गई है। इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए 62 ऐच्छिक अवकाश भी दिए गए हैं, जिनमें से वे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तीन छुट्टियों का चयन कर सकते हैं। हालांकि, 2026 में कुछ प्रमुख त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। इससे कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ नहीं मिलेगा और लंबे अवकाश या यात्रा की योजनाओं पर असर पड़ सकता है।