नए साल में मोहन भागवत का युवाओं और प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद

राजधानी में भोपाल में संघ का वैचारिक महाकुंभ
भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल की शुरुआत बड़े राजनीतिक और वैचारिक आयोजनों के साथ होने जा रही है। राजधानी भोपाल में जहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, वहीं महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगने वाली है।
संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने के लिए 2 और 3 जनवरी को चार प्रमुख आयोजन करेगा। इन कार्यक्रमों के केंद्र में सरसंघचालक मोहन भागवत रहेंगे, जो राष्ट्र निर्माण में भविष्य की दिशा तय करेंगे। युवा संवाद 2 जनवरी को होगा। इसमें ’सशक्त भारत’ के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान होगा। खास बात यह है कि डॉ. भागवत युवाओं के साथ सीधे प्रश्न-उत्तर सत्र में भी शामिल होंगे। ग्वालियर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के करीब एक हजार प्रभावशाली और प्रतिष्ठित नागरिक इस संवाद का हिस्सा बनेंगे।
नड्डा का कटनी दौरा 
प्रदेश के विकास और सामाजिक कार्यक्रमों में केंद्रीय और अन्य राज्यों के दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को कटनी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि इससे पहले नड्डा बैतूल और धार में भी मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रख चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रविवार को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। वे यहाँ मराठी समाज के एक शैक्षणिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave Comments

Top