Parliament: संसद में स्मार्ट गैजेट्स पर सख्ती, चश्मा–पेन कैमरा पर रोक; लोकसभा सचिवालय की सांसदों को सख्त सलाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 24 Dec 2025 10:03 PM I

संसद की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने सांसदों को स्मार्ट डिवाइस इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। बुलेटिन में कहा गया है कि स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट घड़ी जैसे उपकरणों से सांसदों की निजता और संसदीय विशेषाधिकारों को खतरा हो सकता है।

संसद की सुरक्षा और गोपनीयता को और पुख्ता करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने सांसदों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। बुधवार को जारी एक बुलेटिन के जरिये लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से अपील की है कि वे संसद परिसर में स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट घड़ी का इस्तेमाल न करें। सचिवालय का कहना है कि ऐसे उपकरणों से सांसदों की निजता को खतरा हो सकता है और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन भी हो सकता है।

लोकसभा की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि आजकल देश में कई तरह के आधुनिक और उन्नत डिजिटल उपकरण आसानी से उपलब्ध हैं। इनमें स्मार्ट चश्मे, कैमरे वाले पेन और स्मार्ट वॉच शामिल हैं, जिनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
सचिवालय ने दी चेतावनी
सचिवालय ने चेतावनी दी कि कुछ डिवाइस ऐसे हो सकते हैं, जिनका उपयोग गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग या निगरानी के लिए किया जा सकता है। इससे संसद के अंदर होने वाली चर्चाओं और सांसदों की सुरक्षा व गोपनीयता प्रभावित हो सकती है। इसलिए सांसदों से कहा गया है कि वे संसद भवन और पूरे संसद परिसर में ऐसे किसी भी उपकरण का उपयोग न करें, जिससे सुरक्षा, गोपनीयता और संसदीय मर्यादा को नुकसान पहुंच सकता हो।

Leave Comments

Top