संसद की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने सांसदों को स्मार्ट डिवाइस इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। बुलेटिन में कहा गया है कि स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट घड़ी जैसे उपकरणों से सांसदों की निजता और संसदीय विशेषाधिकारों को खतरा हो सकता है।
संसद की सुरक्षा और गोपनीयता को और पुख्ता करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने सांसदों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। बुधवार को जारी एक बुलेटिन के जरिये लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से अपील की है कि वे संसद परिसर में स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट घड़ी का इस्तेमाल न करें। सचिवालय का कहना है कि ऐसे उपकरणों से सांसदों की निजता को खतरा हो सकता है और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन भी हो सकता है।