PM Modi Jordan Visit: हुसैनीया पैलेस में PM मोदी का स्वागत, किंग अब्दुल्ला संग द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अम्मान Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 15 Dec 2025 09:35 PM IST
सार
 

PM Modi Jordan Visit: जॉर्डन दौरे पर पीएम मोदी का स्वागत किंग अब्दुल्ला की तरफ से राजधानी अम्मान के हुसैनीया पैलेस में किया गया है। भारत और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा विशेष मानी जा रही है।

PM Narendra Modi recieved by King Abdullah II bin Al Hussein at the Husseiniya Palace in Amman, Jordan
अम्मान में किंग अब्दुल्ला ने किया पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी ने एक्स पर साझा की झलकियां
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जॉर्डन दौरे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'अम्मान में हुए विशेष स्वागत समारोह की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत हैं। भारत और जॉर्डन वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।'
किंग अब्दुल्ला संग पीएम ने की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान, पीएम मोदी ने कहा, 'आपके नेतृत्व में, जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरता के खिलाफ दुनिया को एक स्पष्ट मानवीय और राजनीतिक संदेश दिया है।' इस बैठक के दौरान जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने कहा, 'सभी जॉर्डनवासी आपका जॉर्डन में पुनः स्वागत करते हैं। हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह यात्रा दशकों की मित्रता, आपसी सम्मान और फलदायी सहयोग को दर्शाती है। हमारी साझेदारी विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विस्तारित हो रही है, और आपकी यात्रा आर्थिक सहयोग के नए मार्ग प्रशस्त करने का अवसर प्रदान करती है।'
   
जॉर्डन में भारतीय प्रवासी समुदाय पीएम मोदी से मिलकर हुए गदगद
जॉर्डन में रहने वाले भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अम्मान दौरे के दौरान हुई मुलाकात पर गर्व और खुशी व्यक्त की। उन्होंने इस अनुभव को यादगार और बेहद भावुक बताया। पिछले दो वर्षों से जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री से पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलना एक विशेष क्षण था। उन्होंने कहा, मैं पिछले दो वर्षों से जॉर्डन में हूं। पीएम मोदी से पहली बार आमने-सामने मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। एक अन्य प्रवासी सदस्य, प्रदीप अग्रवाल ने कहा, मुझे पीएम मोदी से दूसरी बार मिलने का मौका मिला। पिछली बार जब वे जॉर्डन आए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी, वह एक अद्भुत अनुभव था। उनके आगमन पर मैं स्तब्ध रह गया था। हमें उन पर बहुत गर्व है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रवासी भारतीय सदस्य भारतीय ध्वज लिए एकत्रित हुए और मोदी-मोदी व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए एक जीवंत वातावरण का निर्माण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, से बातचीत की और स्वागत में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी आनंद लिया।

पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे का पूरा कार्यक्रम
बता दें कि, भारत और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा विशेष मानी जा रही है। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और राजनीतिक सहयोग पर फोकस रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। वहीं पीएम मोदी के दौरे के दूसरे दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जॉर्डन में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। वहीं पीएम मोदी युवराज के साथ वह पेट्रा शहर का दौरा करेंगे, जो भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों का प्रतीक रहा है।

इथोपिया और ओमान का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी
जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया के राजकीय दौरे पर रहेंगे। जबकि अपनी दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 से 18 दिसंबर तक ओमान जाएंगे।

Leave Comments

Top