IND vs PAK Highlights: भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, दीपेश-कनिष्क की शानदार गेंदबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Dec 2025 06:14 PM IST

IND vs PAK U19 Asia Cup: भारतीय अंडर-19 टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी से चमक बिखेरी और पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में 90 रनों से हराया। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने यूएई को मात दी थी।

IND U19 vs PAK U19 Highlights: Mens Asia Cup India vs Pakistan Today Match Scorecard Updates

वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI

लाइव अपडेट

06:14 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19: भारत की शानदार जीत

दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से हराया। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरोन जॉर्ज के 85 रन और कनिष्क चौहान के 46 रनों के दम पर 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए हुजैफा एहसान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने हर वक्त पाकिस्तान को दबाव में रखा। पाकिस्तान के नियमित रूप से विकेट गिरते रहे। हालांकि, एहसान ने एक छोर से पारी को संभाले रखा था और वह अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे। एहसान को कनिष्क ने अपना शिकार बनाया जो आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। एहसान के आउट होते ही पाकिस्तान अंडर-19 टीम की पारी समेटने में देर नहीं लगी। भारत के लिए कनिष्क ने तीन और दीपेश ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह को दो विकेट मिले। खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी को एक-एक सफलता मिली। 
06:04 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19: भारत जीत के करीब

भारतीय अंडर-19 टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गई है। पाकिस्तान का नौवां विकेट गिर गया है। मोहम्मद सेयम दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
05:58 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19: एहसान पवेलियन लौटे

हुजैफा एहसान शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। चौहान ने भारत को एक और सफलता दिलाते हुए एहसान को आउट किया। एहसान 70 रन बनाकर आउट हुए।
05:52 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19: भारत को सातवीं सफलता

भारत को अब्दुल सुभान के रूप में सातवीं सफलता मिली है। सुभान 14 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए।
05:26 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19: पाकिस्तान को छठा झटका

खिलान पटेल ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया है। खिलान ने हम्जा जहूर को अपना शिकार बनाया। हम्जा चार रन बनाकर आउट हुए।
05:03 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान को पांचवां झटका

पाकिस्तान को 24वें ओवर में 77 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ को कैच आउट कराया। वह 23 रन बना सके। फिलहाल हुजैफा अहसान और हमजा जहूर क्रीजव पर हैं। हुजैफा और फरहान के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले दीपेश ने तीन विकेट झटके थे। वहीं, कनिष्क को एक विकेट मिला है।
विज्ञापन
04:48 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19 : 20 ओवर का खेल हुआ

20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने चार विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं। फिलहाल एहसन 15 रन और कप्तान यूसुफ 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 241 रन का लक्ष्य रखा है।
04:29 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान के चार विकेट गिरे

पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन कहर बरपा रहे हैं। पाकिस्तान ने 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के तीन विकेट दीपेश ने झटके। उन्होंने समीर मिनहास (9), अली हसन बलोच (0) और अहमद हुसैन (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कनिष्क चौहान ने उस्मान खान को म्हात्रे के हाथों कैच कराया। उस्मान 16 रन बना सके। फिलहाल कप्तान फरहान यूसुफ और हुजैफा एहसान क्रीज पर हैं।
04:20 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19 : दीपेश देवेंद्रन का कहर

पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन कहर बरपा रहे हैं। पाकिस्तान ने 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के तीन विकेट दीपेश ने झटके। उन्होंने समीर मिनहास (9), अली हसन बलोच (0) और अहमद हुसैन (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कनिष्क चौहान ने उस्मान खान को म्हात्रे के हाथों कैच कराया। उस्मान 16 रन बना सके। फिलहाल कप्तान फरहान यूसुफ और हुजैफा एहसान क्रीज पर हैं।
03:57 PM, 14-Dec-2025

Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान को दो झटके

पाकिस्तान को दीपेश देवेंद्रन ने दो झटके दिए हैं। उन्होंने अपने दोनों ओवर में एक-एक विकेट लिया। उन्होंने सबसे पहले समीर मिनहास को कैच आउट कराया। वह 20 गेंद में नौ रन बना सके। फिर अली हसन बलोच को विकेटकीपर कुंडू के हाथों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके। फिलहाल उस्मान खान और अहमद हुसैन क्रीज पर हैं। 11 ओवर के पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 25 रन है।

Leave Comments

Top