06:14 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19: भारत की शानदार जीत
दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से हराया। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरोन जॉर्ज के 85 रन और कनिष्क चौहान के 46 रनों के दम पर 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए हुजैफा एहसान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने हर वक्त पाकिस्तान को दबाव में रखा। पाकिस्तान के नियमित रूप से विकेट गिरते रहे। हालांकि, एहसान ने एक छोर से पारी को संभाले रखा था और वह अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे। एहसान को कनिष्क ने अपना शिकार बनाया जो आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। एहसान के आउट होते ही पाकिस्तान अंडर-19 टीम की पारी समेटने में देर नहीं लगी। भारत के लिए कनिष्क ने तीन और दीपेश ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह को दो विकेट मिले। खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी को एक-एक सफलता मिली।
06:04 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19: भारत जीत के करीब
भारतीय अंडर-19 टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गई है। पाकिस्तान का नौवां विकेट गिर गया है। मोहम्मद सेयम दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
05:58 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19: एहसान पवेलियन लौटे
हुजैफा एहसान शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। चौहान ने भारत को एक और सफलता दिलाते हुए एहसान को आउट किया। एहसान 70 रन बनाकर आउट हुए।
05:52 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19: भारत को सातवीं सफलता
भारत को अब्दुल सुभान के रूप में सातवीं सफलता मिली है। सुभान 14 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए।
05:26 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19: पाकिस्तान को छठा झटका
खिलान पटेल ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया है। खिलान ने हम्जा जहूर को अपना शिकार बनाया। हम्जा चार रन बनाकर आउट हुए।
05:03 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान को पांचवां झटका
पाकिस्तान को 24वें ओवर में 77 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ को कैच आउट कराया। वह 23 रन बना सके। फिलहाल हुजैफा अहसान और हमजा जहूर क्रीजव पर हैं। हुजैफा और फरहान के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले दीपेश ने तीन विकेट झटके थे। वहीं, कनिष्क को एक विकेट मिला है।
04:48 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : 20 ओवर का खेल हुआ
20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने चार विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं। फिलहाल एहसन 15 रन और कप्तान यूसुफ 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 241 रन का लक्ष्य रखा है।
04:29 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान के चार विकेट गिरे
पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन कहर बरपा रहे हैं। पाकिस्तान ने 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के तीन विकेट दीपेश ने झटके। उन्होंने समीर मिनहास (9), अली हसन बलोच (0) और अहमद हुसैन (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कनिष्क चौहान ने उस्मान खान को म्हात्रे के हाथों कैच कराया। उस्मान 16 रन बना सके। फिलहाल कप्तान फरहान यूसुफ और हुजैफा एहसान क्रीज पर हैं।
04:20 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : दीपेश देवेंद्रन का कहर
पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन कहर बरपा रहे हैं। पाकिस्तान ने 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के तीन विकेट दीपेश ने झटके। उन्होंने समीर मिनहास (9), अली हसन बलोच (0) और अहमद हुसैन (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कनिष्क चौहान ने उस्मान खान को म्हात्रे के हाथों कैच कराया। उस्मान 16 रन बना सके। फिलहाल कप्तान फरहान यूसुफ और हुजैफा एहसान क्रीज पर हैं।
03:57 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान को दो झटके
पाकिस्तान को दीपेश देवेंद्रन ने दो झटके दिए हैं। उन्होंने अपने दोनों ओवर में एक-एक विकेट लिया। उन्होंने सबसे पहले समीर मिनहास को कैच आउट कराया। वह 20 गेंद में नौ रन बना सके। फिर अली हसन बलोच को विकेटकीपर कुंडू के हाथों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके। फिलहाल उस्मान खान और अहमद हुसैन क्रीज पर हैं। 11 ओवर के पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 25 रन है।
03:40 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : पाकिस्तान की पारी शुरू
पांच ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 17 रन बना लिए हैं। फिलहाल समीर मिनहास और उस्मान खान क्रीज पर हैं।
02:51 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारतीय पारी 240 रन पर समाप्त
भारत की पारी 46.1 ओवर में 240 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा है। एरॉन जॉर्ज ने 88 गेंद में 85 रन की पारी खेली। वहीं, कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए। कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन की पारी खेली। बारिश की वजह से यह मैच 49-49 ओवर का है।
भारत की पारी
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वैभव सूर्यवंशी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और 25 गेंद पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। हालांकि, वह कैच आउट हो गए। इसके बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी भी कुछ खास नहीं कर सके। विहान 12 रन और वेदांत सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एरॉन जॉर्ज ने अभिज्ञान कुंडू के साथ पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने 68 गेंद में 60 रन जोड़े। कुंडू 22 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, जॉर्ज ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अर्धशतक लगाया और 88 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। कनिष्क चौहान ने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। खिलन पटेल छह रन और हेनिल पटेल 12 रन बनाकर आउट हुए। देवेश देवेंद्रन के रूप में भारत को 10वां झटका लगा। वह एक रन बना सके। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सैयाम और अब्दुल शुभान ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, निकाब शफीक को दो विकेट मिला। अहमद हुसैन और अली रजा ने एक-एक विकेट लिया।
02:43 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को नौवां झटका
भारत को 238 के स्कोर पर आठवां और 240 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। अहमद हुसैन ने कनिष्क चौहान को और अली रजा ने हेनिल पटेल को आउट किया। फिलहाल देवेश देवेंद्रन और किशन कुमार क्रीज पर हैं।
02:21 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को सातवां झटका
भारत को 207 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। सैयाम ने खिलन पटेल को बोल्ड किया। वह छह रन बना सके। फिलहाल कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल क्रीज पर हैं। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 210 रन है।
01:41 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को छह झटके
32वें ओवर में शुभान ने मैदान पर जम चुके अभिज्ञान कुंडू और एरॉन जॉर्ज को पवेलियन भेजा। जॉर्ज शतक से चूक गए। वह 88 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुंडू 32 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल कनिष्क चौहान और खिलन पटेल क्रीज पर हैं। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 176 रन है।
01:01 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : एरॉन जॉर्ज का अर्धशतक
भारत के युवा बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 57 गेंद में अर्धशतक लगाया। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हैं, लेकिन जॉर्ज ने एक छोर संभाले रखा है। फिलहाल उनके साथ अभिज्ञान कुंडू क्रीज पर हैं।
12:58 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को चौथा झटका
भारत को 113 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। वेदांत त्रिवेदी 22 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें निकाब ने अहमद के हाथों कैच कराया। फिलहाल एरॉन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडू क्रीज पर हैं। जॉर्ज 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पवेलियन लौट चुके हैं। 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 116 रन है।
12:41 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को तीसरा झटका
भारत को 105 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विहान मल्होत्रा का कैच निकाब ने अपनी गेंद पर लपका। वह 12 रन बना सके। फिलहाल वेदांत त्रिवेदी और एरॉन जॉर्ज क्रीज पर हैं। म्हात्रे 38 रन और वैभव पांच रन बना सके थे। जॉर्ज अर्धशतक के करीब हैं।
12:05 PM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को 78 रन पर दूसरा झटका कप्तान म्हात्रे के रूप में लगा है। कप्तान आयुष म्हात्रे 25 गेंदों पर 38 बनाकर मोहम्मद सैय्याम की गेंद पर हमजा जहूर को कैच दे बैठे। भारत ने 11 ओवर के बाद दो विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। वैभव पांच रन बनाकर आउट हुए थे। फिलहाल विहान मल्होत्रा और एरॉन जॉर्ज क्रीज पर हैं।
11:33 AM, 14-Dec-2025
Live Score IND vs PAK U19 : भारत को पहला झटका
भारत को चौथे ओवर में 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी पांच रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच सैय्याम ने अपनी गेंद पर लपका। फिलहाल कप्तान आयुष म्हात्रे 14 गेंद में 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने एरॉन जॉर्ज आए हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है।
11:03 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन सिंह, हेनिल पटेल।
पाकिस्तान अंडर-19: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल शुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा।
11:00 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score : पाकिस्तान ने जीता टॉस
अंडर-19 एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने पिछले मुकाबले की तुलना में एक बदलाव किया है। वहीं, भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। बारिश के कारण समय बाधित हुआ, जिसकी वजह से एक-एक ओवर की कटौती की गई है। यह मैच 49-49 ओवर का है।
10:35 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score : क्या हाथ मिलाएंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। जब इस साल सितंबर में भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमें एशिया कप में आमने-सामने हुईं थी तो भारत ने फाइनल सहित किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार क्रिकेट का मुकाबला खेला जा रहा था। उस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। भारत ने तभी से पाकिस्तान टीम के खिलाफ नो हैंडशेक नीति अपनाई हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जूनियर खिलाड़ी भी क्या सीनियर खिलाड़ियों के नक्शे कदम पर चलेंगे?
10:34 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score : बारिश के कारण टॉस में देरी
दुबई में फिलहाल बारिश हो रही है। इसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है। भारत ने अपने पिछले मैच में यूएई को 234 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में मलयेशिया को 297 रन से शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमें, बड़ी जीतों के साथ इस मैच में आई हैं।
09:46 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score : महामुकाबला आज
भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को एशिया कप के ग्रुप ए का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पिछले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी और अब उसकी नजरें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने पर टिकी होंगी। भारत ने यूएई को 234 रनों से हराया था और उस मैच के हीरो युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी रहे थे जिन्होंने 95 गेंदों पर नौ चौकों और 14 छक्कों की मदद से 171 रन बनाए थे।
09:46 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score : भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 27 बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें से 15 बार भारत जीता है, जबकि 11 मौकों पर पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच टाई रहा है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 बार भिड़ी हैं जिसमें से भारत चार और पाकिस्तान ने पांच मैच जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है।
09:38 AM, 14-Dec-2025
IND vs PAK Highlights: भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, दीपेश-कनिष्क की शानदार गेंदबाजी
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप में आज मुकाबला है। टीम इंडिया की अगुआई आयुष म्हात्रे और पाकिस्तान की अगुआई फरहान यूसुफ कर रहे हैं। यह मुकाबला दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान में खेला जाएगा।