भोपाल। भोपाल में मेट्रो की सौगात देने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर 20 दिसंबर को भोपाल आएंगे। वे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअली जुड़ सकते हैं। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी शामिल हो सकते हैं। वहीं 23 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मध्य प्रदेश आने वाले हैं। वे पन्ना, बैतूल, कटनी और धार जिलों में पीपीपी मॉडल पर स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेजों का भूमि पूजन करेंगे। वहीं, 21 दिसंबर को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए इस लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। इधर मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा 25 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के मेला मैदान में अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय मंत्री अमित ष्शाह ष्शामिल होंगे। समिट का मुख्य फोकस औद्योगिक विकास निवेश और रोजगार सृजन पर होगा, जहां राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा।