नेम प्लेट पर पोती कालिख और की तोड़फोड़
भोपाल। राजधानी भोपाल में गोकशी के मुद्दे को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महापौर मालती राय के निवास का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने न केवल महापौर की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी, बल्कि वहां लगे पोस्टरों को भी फाड़ डाला। उग्र भीड़ द्वारा बंगले के बाहर तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई हैं।
बजरंग दल के नेताओं ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन का दावा है कि शहर के स्लॉटर हाउस (बूचड़खानों) में लंबे समय से ’’अवैध रूप से गोकशी’’ की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम को बार-बार शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि गोकशी के दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और बूचड़खानों की निगरानी बढ़ाई जाए। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस मुख्यालय के सामने पकड़ा था ट्रक
हिंदू संगठनों ने 17 दिसंबर 2025 की उस घटना का हवाला दिया जब पुलिस मुख्यालय (च्भ्फ) के ठीक सामने मांस से भरा एक ट्रक पकड़ा गया था। उस मामले में स्लाटर हाउस संचालक अस्लम चमड़ा को जेल तो भेजा गया, लेकिन संगठनों का दावा है कि मुख्य मास्टरमाइंड और पूरा गिरोह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।