Lok Sabha Election 2024: टीकमगढ़ के स्ट्रांग रूम में चार घंटे बंद रही एलईडी, कांग्रेस ने की लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग

टीकमगढ़ लोकसभा के प्रभारी अवनीश बुंदेला ने बताया कि जहां मशीनें रखी गई हैं वहां बुधवार को एलईडी लगभग चार घंटे तक बंद रही।

By Prashant Pandey Edited By: Prashant Pandey Publish Date: Wed, 01 May 2024 09:04 PM (IST) Updated Date: Wed, 01 May 2024 09:10 PM (IST

HighLights

  1. बुधवार को चार घंटे एलईडी बंद रही।
  2. कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई ईवीएम के साथ गड़बड़ी की आशंका।
  3. कांग्रेस ने इसकी जांच कराने की मांग की है।

Lok Sabha Election 2024: राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को स्ट्रांग रूम में रखा गया। वहां बुधवार को चार घंटे एलईडी बंद रही। कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज अहिरवार ने ईवीएम के साथ गड़बड़ी की आशंका जताते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से

टीकमगढ़ लोकसभा के प्रभारी अवनीश बुंदेला ने बताया कि जहां मशीनें रखी गई हैं वहां बुधवार को एलईडी लगभग चार घंटे तक बंद रही। पार्टी प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने कलेक्टर को फोन लगाकसंपर्क किया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पार्टी ने इसकी जांच कराने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।


Leave Comments

Top