11:56 PM, 23-Jan-2026
वार्षिक बैठक का हुआ समापन
वैश्विक आर्थिक चुनौतियों और भू-राजनीतिक तनावों के बीच दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में भारत की भूमिका को लेकर दुनिया ने भरोसा जताया। पांच दिन चली इस बैठक में भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, स्थिर नीतियों और निवेश के अनुकूल माहौल की सराहना की गई। वैश्विक नेताओं और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने माना कि अनिश्चितताओं के इस दौर में भारत विकास और स्थिरता का मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है।
04:43 PM, 23-Jan-2026
85 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा स्किल डेवलपमेंट का लाभ
डब्ल्यूईएफ ने शुक्रवार को कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) के क्षेत्र में एक बड़ी वैश्विक पहल की घोषणा की है, जिसका लाभ दुनिया भर में 85 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत भारत और जॉर्डन में नए स्किल्स और एजुकेशन एक्सेलरेटर शुरू किए जाएंगे। इससे वैश्विक स्तर पर 45 राष्ट्रीय एक्सेलरेटरों के नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी, जिन्होंने अब तक सामूहिक रूप से 1.48 करोड़ लोगों को समर्थन दिया है।
04:41 PM, 23-Jan-2026
भारत को बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश में बनेगा चौथी औद्योगिक क्रांति का नया केंद्र
डब्ल्यूईएफ ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए दुनिया भर में पांच नए केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है, जिनमें एक केंद्र भारत के आंध्र प्रदेश में बनाया जाएगा। भारत में पहले से ही ऐसे दो केंद्र मौजूद हैं, एक मुंबई में और दूसरा तेलंगाना में। अब आंध्र प्रदेश में नया केंद्र बनने से भारत की तकनीकी और नवाचार क्षमता को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
चौथी औद्योगिक क्रांति नेटवर्क एक ऐसा मंच है, जो सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एक साथ जोड़ता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उभरती तकनीकों का उपयोग समाज के लिए लाभकारी हो, साथ ही उनसे जुड़े जोखिमों को भी कम किया जा सके।
11:21 AM, 23-Jan-2026
क्या पांच साल में AI मानव बुद्धिमत्ता से आगे निकल जाएगा?

एलन मस्क - फोटो : पीटीआई
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में एआई पूरी मानव जाति की सामूहिक बुद्धिमत्ता से आगे निकल सकता है। मस्क ने यह बात ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक के साथ चर्चा में कही। इस बातचीत में कंप्यूटिंग क्षमता के तेजी से बढ़ते स्तर और अर्थव्यवस्था में स्वायत्त प्रणालियों के बढ़ते उपयोग पर चर्चा हुई।
मस्क के अनुसार, सुपर-ह्यूमन इंटेलिजेंस की ओर बदलाव इस दशक में चरणबद्ध तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी विकास की गति संकेत देती है कि एक बड़ा पड़ाव जल्द आने वाला है। मस्क ने कहा कि संभव है कि इस साल के अंत तक हमारे पास ऐसा AI हो जाए जो किसी भी इंसान से ज्यादा स्मार्ट हो, और अगले साल तक यह तय है। पांच साल के भीतर AI पूरी मानवता से ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है।
10:30 AM, 23-Jan-2026
ब्लैकस्टोन का बड़ा बयान- भारत का भविष्य बेहद मजबूत

ब्लैकस्टोन के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन - फोटो : X (@blackstone)
ब्लैकस्टोन के CEO स्टीफन श्वार्जमैन ने कहा कि भारत अब उभरता हुआ बाजार नहीं, बल्कि पहले ही मजबूत अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने AI को नई औद्योगिक क्रांति बताया और कहा कि भारत में लंबी विकास संभावनाएं हैं। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को उन्होंने अस्थायी बताया, जबकि निजी निवेश में भारत को भविष्य का बड़ा अवसर बताया। ब्लैकस्टोन भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर, प्राइवेट क्रेडिट और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की योजना बना रहा है।
09:22 AM, 23-Jan-2026
दावोस में तेलंगाना की बड़ी सफलता, वैश्विक कंपनियों से निवेश समझौते

ए. रेवंत रेड्डी - फोटो : एएनआई
WEF की वार्षिक बैठक में तेलंगाना सरकार को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में गए राज्य प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक उद्योग जगत के शीर्ष नेताओं के साथ सार्थक बातचीत की और कई महत्वपूर्ण निवेश समझौते किए।
राज्य सरकार के अनुसार, इन समझौतों से तेलंगाना में बड़े पैमाने पर निवेश आने का रास्ता खुला है। इसके साथ ही सरकार का दूसरा प्रमुख उद्देश्य दुनिया के सामने ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ विजन को प्रस्तुत करना भी WEF-2026 में सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
04:47 PM, 22-Jan-2026
ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में 'बोर्ड ऑफ पीस चार्टर' पर किए हस्ताक्षर
ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में 'बोर्ड ऑफ पीस चार्टर' पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत अन्य सदस्यों के साथ स्विट्जरलैंड के दावोस में 'बोर्ड ऑफ पीस चार्टर' पर हस्ताक्षर किए।
04:26 PM, 22-Jan-2026
निवेश के लिए मध्य प्रदेश पर बढ़ा वैश्विक भरोसा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य को भारत में निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की नीतियों और कार्यशैली ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार समुदाय के बीच मजबूत सकारात्मक माहौल बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दावोस में मौजूद सभी भारतीय नेता भारत की विकास गाथा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और राज्यों में अधिकतम निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना, गरीबी कम करना, संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और दुनिया के साथ मजबूत साझेदारी बनाना है।
03:23 PM, 22-Jan-2026
भारत की टेक और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता पर दुनिया का भरोसा
WEF की वार्षिक बैठक में भारत की आर्थिक वृद्धि और तकनीकी महत्वाकांक्षाओं को लेकर वैश्विक भरोसा मजबूत नजर आया। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में वैश्विक कंपनियों और निवेशकों के साथ भारत की भागीदारी लगातार गहरी हो रही है।
दावोस से साझा जानकारी में उन्होंने बताया कि बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी मैर्सक भारत के साथ सक्रिय रूप से जुड़कर शिपिंग, बंदरगाह, रेलवे और सेमीकंडक्टर सामग्री से जुड़े लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम कर रही है। इससे वैश्विक सप्लाई चेन में भारत की बढ़ती भूमिका को मजबूती मिलती है।
01:57 PM, 22-Jan-2026
मुंबई के पास बनेगा महाराष्ट्र का पहला इनोवेशन सिटी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई के पास राज्य का पहला इनोवेशन सिटी विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उस समय 400 से अधिक निवेशकों के सामने इस प्रस्ताव को रखा गया था और अब इस परियोजना के लिए स्थान को अंतिम रूप दे दिया गया है। फडणवीस के अनुसार, इनोवेशन सिटी परियोजना का काम अगले छह से आठ महीनों के भीतर शुरू किया जाएगा।