बागेश्वर धाम के पीठाधेश्वर के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग

भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं भोपाल पुलिस कमिश्नर को  आज़ाद समाज पार्टी भीम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर यादव मण्डल ने शिकायत भिजवाई।
उक्त बातें भोपाल कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यादव बताई। यादव का दावा है कि कथा वाली मंच का दुरुपयोग कर धीरेंद्र शास्त्री सत्ताधारी दल का एजेंडा चला रहे हैं साथ ही सांप्रदायिकता, अंधविश्वास, जातिवाद और देश को तोड़ने वाली बातें भी करते हैं जो मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंच रही हैं।  यादव ने शिकायत के साथ धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उनके ही चैनल के वीडियो भी साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपेते हुए तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यादव ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री पर धारा 196 दो समूहों के बीच नफरत फैलाने, धारा 197 राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, धारा 272 गंभीर बीमारी के इलाज का झूठा दावा कर दूसरों को इलाज से दूर रखना आदि गंभीर धाराओं के तहत थ्प्त् कर गिरफ्तारी की मांग भी की है। पुलिस कार्यवाही के लिए हम सिर्फ एक सप्ताह तक प्रतीक्षा करेंगे अन्यथा हम न्यायालय की शरण में जाएंगे लेकिन आडंबर पाखंड के ख़लिफ जंग ज़ारी रखेंगे।

Leave Comments

Top